'खतरों के खिलाड़ी 11' का प्रोमो हुआ रिलीज, रोहित शेट्टी का दिखा जलवा

टीवी के फेमस रियाटिली शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' (Khatron Ke Khiladi 11) का पहला प्रोमो सामने आ चुका है. वो भी एकदम धमाकेदार अंदाज़ में. इस शो का और इसकी रिलीज डेट का फैंस को बेहद ही बेसब्री से इंतज़ार था.
हालांकि फैंस का इंतजार खत्म होने के साथ इस शो को देखने की एक्साइटमेंट भी बढ़ गई है. इसकी सबसे बड़ी वजह है कि रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का खतरनांक स्टंट सबको हैरान कर रहा है.
बता दें कि इस बार शो की थीम डर वर्सेज डेयर का बैटलग्राउंड हैं जहां 13 कंटेस्टेंट अपने-अपने डर का सामना करते नजर आएंगे.
बात करें इस शो के प्रोमो कि तो प्रोमो में दिख रहा है रोहित शेट्टी एक जीप में चीता के साथ बैठे नजर आ रहे हैं. वहीं खतरों के खिलाड़ी 11 का प्रोमो रोहित शेट्टी ने अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया है.
जिसमें वो कहते दिखाई दे रहे हैं कि 'ये कोई आम बैटल ग्राउंड नहीं है. यहां ना कोई बहाना, ना कोई रहम और ना कोई सरेंडर. यहां कदम-कदम पर बढ़ेगा डर और डेयर के वॉरियर्स देगें उसे कड़ी टक्कर. ये है डर और डेयर का बैटल ग्राउंड... वेलकम टू केपटाउन.'
हालांकि रोहित शेट्टी 'खतरों के खिलाड़ी' के 7 सीजन होस्ट कर चुके हैं और हर बार ही वह डर और खतरों का एक नया ही लेवल और रूप सामने लेकर आते हैं. इस बार भी वह 11वें सीजन में कुछ नया लेकर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Kareena के सीता बनने की खबरों पर मचा बवाल, ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा #BoycottKareenaKhan