Kili Paul ने हरियाणवी सॉन्ग 'तेरी आख्या का यो काजल' पर मटकाई अपनी कमर, वीडियो देख लोग बोले 'सपना को टक्कर दे दी भाई'

किलि पॉल (Kili Paul) सोशल मीडिया पर आए दिन बॉलीवुड गानों पर वीडियो (Video) बनाकर शेयर करते हैं. लोग उनकी वीडियो को काफी पसंद करते हैं और कमेंट सेक्शन में जमकर उनकी तारीफ भी करते हैं. किलि पॉल इंडियन गानों के दीवाने हैं और उन पर जमकर डांस भी करते हैं. हाल ही में किलि पॉल ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह हरियाणवी सॉन्ग 'तेरी आख्या का यो काजल' पर अपनी बहन के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. किलि पॉल का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
किलि पॉल ने हरियाणवी गाने पर मटकाई कमर
हाल ही में किलि पॉल (Kili Paul) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो (Video) शेयर किया है जिसमें वह हरियाणवी गाने 'तेरी आख्या का यो काजल' पर अपनी बहन के साथ कमर मटकाते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस उनके डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कोई बोल रहा है 'आपने तो सपना को भी मात दे दी' कोई बोल रहा है 'हरियाणवी छोरा'.
सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया वीडियो
किलि पॉल सोशल मीडिया पर आए दिन इंडियन गानों पर डांस वीडियो शेयर करते हैं और लोग उनके डांस वीडियो काफी पसंद करते हैं और कमेंट सेक्शन में गाने के सजेशन भी देते हैं. किलि पॉल के इस वीडियो पर भी 192000 लाइक्स आ चुके हैं. भारत से किलि पॉल को ढेर सारा प्यार मिलता है यही नहीं किलि पॉल भारत में आ भी चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Salman Khan Birthday: तय हो चुकी थी सलमान खान की शादी, आखिरी समय पर एक्टर ने किया मना, जानें क्या थी वजह?