Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office: सलमान खान की फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब में मारी एंट्री, 10वें दिन हुआ इतना कलेक्शन

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Day 10: सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हालांकि जिस हिसाब से फिल्म से उम्मीदें लगाई जा रही थी उस हिसाब का प्रदर्शन फिल्म नहीं कर पाई और ओपनिंग डे पर बेहद कम कमाई की. फिल्म के वीकेंड पर अच्छा कलेक्शन करने की उम्मीद थी लेकिन यह कुछ खास नहीं कर पाई. लेकिन फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
दसवे दिन हुआ इतना कलेक्शन
सलमान खान स्टारर फिल्म किसी का भाई किसी की जान बॉक्स ऑफिस (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office) पर बेहद धीमी रफ्तार से चल रही है. हालांकि फिल्म के 10वें दिन की कमाई 9वें दिन से ज्यादा रही. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने दसवें दिन 4.50 करोड रुपए का कलेक्शन किया है और इसके साथ ही फिल्म का टोटल कलेक्शन 100.30 करोड़ रुपए हो गया है. सलमान खान की फिल्में ने आखिरकार 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर ही लिया.
9वें दिन हुआ था बेहद कम कलेक्शन
सलमान खान स्टारर फिल्म किसी का भाई किसी की जान अब बॉक्स ऑफिस (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office) पर दम तोड़ती हुई दिखाई दे रही है. फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन ब दिन गिरता जा रहा है और Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार इसमें 9वें दिन मात्र 3.3 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
यह फिल्म की स्टार कास्ट
सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान को फरहाद समझी द्वारा निर्देशित किया गया है. इस फिल्म में सलमान खान के अलावा पूजा हेगडे वेंकटेश भूमिका चावला शहनाज गिल पलक तिवारी जस्सी गिल राघव जुयाल सिद्धार्थ निगम और अन्य कई कलाकार अहम भूमिका निभाते नजर आए. इस फिल्म से कई सितारों ने अपना बॉलीवुड डेब्यू भी किया है.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में मचा बवाल, ‘अर्चना गौतम’ के साथ इस कंटेस्टेंट ने की धक्का-मुक्की