Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Public Review: सलमान की फिल्म ने दर्शकों पर चलाया अपना जादू, लोग बोले 'एक्शन देखकर…

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Public Review: सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) आज रिलीज हो चुकी है और दर्शकों को यह फिल्म बेहद पसंद आ रही है. फिल्म एडवांस बुकिंग में इतना कमाल नहीं दिखा पाए जितना इससे उम्मीदें लगाई जा रही थीं लेकिन जिस हिसाब से पब्लिक अपना रिएक्शन दे रही है उस हिसाब से यही लग रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करने वाली है. चलिए आप कोई बताते हैं कि पब्लिक ने क्या कहा.
किसी को पसंद आया एक्शन तो किसी को भाईजान के लुक्स
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें पब्लिक सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) को लेकर अपना रिएक्शन दे रही है. किसी ने बोला कि 'फिल्म के एक्शन सीन काफी अच्छे हैं' तो किसी ने सलमान खान के लुक्स की तारीफ की. हालांकि जिस हिसाब से पब्लिक का रिएक्शन फिल्म को मिल रहा है उम्मीद यही है कि फिल्म बढ़िया कमाई कर सकती है.
पठान जैसा क्रेज नहीं बना पाई सलमान की फिल्म
ट्रेंड एनालिस्ट तरण आदर्श का कहना है कि 'पठान' की सक्सेस को 'किसी का भाई किसी की जान' से कंपेयर नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि जो क्रेज पठान की एडवांस बुकिंग में दिखाई दिया था वह किसी का भाई किसी की जान में नहीं देखने को मिला. हालांकि यह एडवांस बुकिंग एक्सेप्शनल नहीं थी. यह इसलिए भी था कि शाहरुख खान काफी लंबे समय बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे थे.
इतने रुपए में बिका फिल्म का टिकट
I understand Eid and Insignia and Bhais film and all! I don’t understand 1320/- per seat. With popcorn at 400/- per, it’s going to cost 10k for a family of 4 for this treat! Not counting car parking and other sundries. Trust me, they’ll wait a few days to see on OTT. pic.twitter.com/RsLshVHzV2
— Viveck Vaswani (@FanViveck) April 18, 2023
ट्रेंड एनालिस्ट विवेक वासवानी ने ट्वीट के जरिए बताया कि सलमान खान की टिकट 1320 रुपए की बिक रही है. उन्होंने आगे लिखा कि '400 रुपए का पॉपकॉर्न और अगर पूरी फैमिली देखने जाए तो 10000 रुपए का खर्चा आ जाएगा'. उन्होंने लिखा कि 'इसमें कार पार्किंग और बाकी सर्विसेज नहीं जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि वह कुछ दिन रुकेंगे और फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने का वेट करेंगे'.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में मचा बवाल, ‘अर्चना गौतम’ के साथ इस कंटेस्टेंट ने की धक्का-मुक्की