Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: बॉक्स ऑफिस पर क्यों फ्लॉप रही सलमान की फिल्म? एक्टर ने लिया यह बड़ा फैसला

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान (Salman Khan) की हर फिल्म को फैंस ढेर सारा प्यार देते हैं लेकिन इस बार सलमान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट देखकर यही लगता है कि इस बार जनता ने उनकी फिल्म को ज्यादा पसंद नहीं किया. जहां एक तरफ शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए भाई सलमान खान की फिल्म ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई. चलिए आपको बताते हैं कि फिल्म फ्लॉप होने के बाद एक्टर ने क्या फैसला लिया.
बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई सलमान की फिल्म
सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) को रिलीज हुए 13 दिन हो चुके हैं और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक मात्र 104 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म को ना तो क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पांस मिला ना ही जनता से. कई लोगों ने इसे मसाला एंटरटेनर बताया है और वन टाइम वॉच कहा है तो कई लोगों ने इसे अच्छे रिव्यू नहीं दिए हैं. हालांकि फिल्म की ऐसी हालत देखने के बाद सलमान खान ने एक बड़ा फैसला लिया है.
सलमान ने लिया बड़ा फैसला
सलमान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई जिसके चलते एक्टर ने एक फैसला लिया है हालांकि आधिकारिक तौर पर इससे जुड़ी अभी कोई जानकारी नहीं आई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान अब अपनी फिल्मों की चॉइस पर गौर करेंगे. खबरों के मुताबिक सलमान खान को फिलहाल छह बड़ी फिल्मों का ऑफर आया था लेकिन उन्होंने सभी फिल्मों के लिए मना कर दिया.
टाइगर 3 पर सब कुछ है निर्भर
सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) का इंतजार फैंस काफी बेसब्री से कर रहे हैं हालांकि यह फिल्म 10 नवंबर 2023 को रिलीज होगी लेकिन इस फिल्म का क्रेज अभी से बना हुआ है. सभी को उम्मीदें हैं कि एक्टर की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देगी. हालांकि यही फिल्म डिसाइड करेगी कि इसके बाद सलमान किस तरीके की फिल्में करते हैं.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में मचा बवाल, ‘अर्चना गौतम’ के साथ इस कंटेस्टेंट ने की धक्का-मुक्की