क्या ‘बचपन का प्यार’ गाने वाले सहदेव को MG ने दी 23 लाख की कार? जानें सच
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक गाना काफी वायरल हो रहा है. ये कोई बॉलीवुड या हॉलीवुड सॉन्ग नहीं बल्कि बचपन का प्यार है. जी हां हम यहां बात कर रहे हैं छत्तीसगढ़ स्थित सुकमा के सहदेव की जिन्होंने इस गाने की बदौलत इंटरनेट पर धमाल मचा दिया था और रातोंरात सेंसेशन बन गए थे. वहीं अब पंजाबी सिंगर बादशाह (Badshah) ने भी बुधवार को Bachpan Ka Pyaar सॉन्ग रिलीज कर दिया है. बादशाह के साथ इस गाने में आस्था गिल ने भी आवाज दी है. सहदेव दिरदो (Sahdev Dirdo) इस वक्त देश का सेन्सेशनल स्टार बन चुके हैं.
MG कंपनी ने दिया यह तोहफा
ऐसे में अब MG के शोरूम ने खुश होकर सहदेव को 21 हजार रुपए का चेक दिया है. MG ने सहदेव को उनके गाने के लिए सम्मानित किया है. लेकिन सोशल मीडिया पर सहदेव को 23 लाख की कार गिफ्ट करने की बात कही जा रही है जो पूरी तरह गलत है. दरअसल इंस्टाग्राम (Instagram Reels) पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसे 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं. उस वीडियो को देखने में ऐसा प्रतीत होता है कि सहदेव को 23 लाख की कार गिफ्ट में मिली, जबकि यह बिल्कुल गलत है.
वहीं जब MG से इस बारे में संपर्क किया गया तो MG मोटर्स के प्रवक्ता ने बताया कि, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख लोग सहदेव को गाड़ी गिफ्ट में देने की बात कर रहे हैं. MG ने इस बात को नकारते हुए कहा कि, हमने सहदेव को कोई गाड़ी गिफ्ट नहीं दी है बल्कि एक चेक से उन्हें सम्मानित किया है. MG ने आगे कहा कि, सोशल मीडिया पर वीडियो के एक छोटे से क्लिप को वायरल कर दिया गया है जो अब सनसनी की तरह फैल रहा है.
कुछ ऐसी है सहदेव की लाइफस्टाइल
बता दें कि, सहदेव के पिता किसान हैं, उनके घर में मोबाइल, टीवी, कुछ भी नहीं है. दूसरे के मोबाइल से गाना सुनकर उन्होंने इस गाने को अपने स्कूल में गाया था. जो आज उनके लिए एक बड़ा तोफहा बनकर वापस लौटा है. जिंदगी बदलने में देर नहीं लगती, जिंदगी को जीने की जरूरत है. हाल ही में अपने इंटरव्यू के दौरान सहदेव ने कहा था कि वो बड़े होकर एक सिंगर बनना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: वायरल सॉग ‘Bachpan Ka Pyar’ ने विदेश में मचाई धूम, देखें Ricky Pond का धमाकेदार डांस