Kriti Kharbanda's Birthday: जब एक्ट्रेस के होटल रूम में मिले थे Hidden Camera, तो कई रातों तक हो गयी थी परेशान
Kriti Kharbanda's Birthday: साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस कृति खरबंदा आज अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं। अभिनेत्री का जन्म 29 अक्टूबर 1990 को नई दिल्ली में हुआ था। एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में तेलुगु फिल्म 'बोनी' से की थी। कृति ने अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों के बीच जबरदस्त पहचान बना ली थी. इसके बाद एक्ट्रेस ने इमरान हाशमी की फिल्म 'राज: रीबूट' से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जिसके बाद एक्ट्रेस कई हिंदी फिल्मों में नजर आईं।
उन्होंने अपने करियर में तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में काम किया है। हिंदी सिनेमा में कृति को असली पहचान राज कुमार राव की फिल्म 'शादी में जरूर आना' से मिली। इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था. साथ ही इस फिल्म का गाना 'ठुकरा के मेरा प्यार...मेरा इंतकाम देखेगी' काफी मशहूर हुआ, जिसे आज भी खूब पसंद किया जाता है।
कृति अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। एक बार एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान हैरान कर देने वाला खुलासा किया था. एक्ट्रेस ने बताया था, 'वह एक फिल्म की शूटिंग के लिए एक होटल में ठहरी थीं, जिसके कमरे में एक स्टाफ मेंबर ने हिडन कैमरा लगा दिया था।' कृति ने पहले बताया था, 'मुझे याद है कि मैं एक कन्नड़ फिल्म की शूटिंग कर रही थी। शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस होटल के जिस कमरे में रुकी थीं, वहां एक लड़का कुछ काम कर रहा था, इसी दौरान एक कैमरा लगा हुआ था।
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'जब मुझे इस बात का एहसास हुआ और कमरे में रखी चीजों को पलटा तो पता चला कि सेट टॉप बॉक्स के पीछे एक कैमरा नजर आया। भले ही हमें कैमरा मिल गया, लेकिन यह मेरे लिए बहुत डरावना अनुभव था। मुझे डर था कि अगर कैमरा नहीं होता तो बहुत परेशानी हो सकती थी. वहीं, अगर एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस आखिरी बार 'रिस्की रोमियो' में नजर आई थीं।