'कुमकुम' फेम एक्टर अनुज सक्सेना गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला
टीवी सीरियल ''कुसुम'' और ''कुमकुम'' से मशहूर हुए एक्टर अनुज सक्सेना (Anuj Saxena) एक आर्थिक मामले में धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है.
दरसअल मुंबई पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग ने अनुज को गिरफ्तार किया है. अनुज एक फार्मा कंपनी के सीओओ हैं. अनुज पर उनकी कंपनी में निवेशकों के 141 करोड़ रुपए हड़पने का आरोप है.
बता दें कि अनुज सक्सेना के ऊपर कई मामले दर्ज किए गए हैं जिसमें निवेशकों ने उन पर 141 करोड़ रुपयों की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने कोर्ट से अनुज सक्सेना की हिरासत मांगी है.
वहीं ये मामला लगभग 9 साल पुराना है. मामले की सुनवाई करते हुए विशेष न्यायाधीश अभिजीत नंदगांवकर ने कहा कि अनुज कंपनी में उच्च पद पर यानी COO हैं, इसका मतलब है कि वे कथित धोखाधड़ी से अनजान नहीं हैं.
विशेष अदालत ने अनुज को सोमवार तक EOW की हिरासत में भेजा है. हालांकि, अनुज ने यह कहते हुए इसका विरोध किया है कि वे एक चिकित्सा व्यवसायी हैं और उनकी एक कंपनी किट और सैनिटाइजर बनाती है, जो महामारी के बीच आवश्यक हैं.
फिलहाल बात करें अनुज के वर्कफंट की तो अनुज कई सीरियल्स में नजर आए हैं. वह एकता कपूर के शो 'कुसुम', 'कुमकुम' जैसे सीरियल्स के अलावा 'कुछ पल साथ तुम्हारा', 'सारा आकाश', 'सोलह शृंगार' जैसे सीरियलों में नजर आए हैं. साथ ही अनुज ने फिल्मों में भी काम किया है.
ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut ने फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ को लेकर किया बड़ा खुलासा, जानें यहां…