Kundali Bhagya फेम Shraddha Arya की पति संग हुई लड़ाई, एक्ट्रेस बोली- हमने फैसला किया है...

  
Kundali Bhagya फेम Shraddha Arya की पति संग हुई लड़ाई, एक्ट्रेस बोली- हमने फैसला किया है...

नई दिल्लीः पॉपुलर टीवी शो 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) फेम श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) की पति राहुल नागल (Rahul Nagal) संग लड़ाई हो गई है। जी हां, एक्ट्रेस की शादी के 3 महीने बाद पति संग अनबन हो गई हैं, जिसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया है।

Kundali Bhagya फेम Shraddha Arya की पति संग हुई लड़ाई, एक्ट्रेस बोली- हमने फैसला किया है...
Image: Shraddha Arya/Instagram

आपको बता दें एक्ट्रेस का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। ये वीडियो श्रद्धा ने खुद अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम पर चाहने वालों के साथ शेयर किया है। जिसमें वो काफी उदास नजर आ रही हैं। बता दें, एक्ट्रेस ने इस वायरल हो रही वीडियो का कैप्शन लिखते हुए कहा है, 'मैंने और मेरे हसबैंड ने डिसाइड किया था कि हम कभी भी एक-दूसरे से नाराज होकर बेड पर नहीं जाएंगे।' श्रद्धा इसी में आगे लिखती हैं,'अब हमें ऐसा करते तीन दिन हो गए हैं।'

इस वायरल हो रहे वीडियो में श्रद्धा पहले अपना उदास और मासूम सा चेहरा दिखाती हैं, फिर चुपके से पति राहुल नागल को कैप्चर कर देती हैं। इस अनबन में जहां एक्ट्रेस श्रद्धा आर्य मायूस नजर आती हैं, वहीं उनके पति फोन पर अपनी ही मस्ती में देखे हैं।

देखें वायरल वीडियो  

हम आपको बता दें कि बीते साल 16 नवंबर को श्रद्धा आर्या ने दिल्ली के नेवी ऑफिसर राहुल शर्मा संग सात फेरे लिए। श्रद्धा आर्या के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस टीवी इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं। साथ ही इन दिनों एक्ट्रेस कुंडली भाग्य में प्रीता किरदार अदा कर रही हैं। शो में सभी किरदारों में से श्रद्धा के किरदार को दर्शक काफी पसंद करते हैं।

ये भी पढ़ें: Shraddha Arya ने दोस्तों संग Shrivali गाने पर किया धमाकेदार डांस, देखिए वायरल वीडियो

जरूर देखें:

https://www.youtube.com/watch?v=K7qrDuXkMxk

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी