Lahari Baba Dance Video : आर्केस्ट्रा लड़की को नाचते देख जोश में आये लहरी बाबा, लुंगी उठाकर करने लगे डांस
Lahari Baba Dance Video : भोजपुरी स्टेज शो दर्शकों के बीच काफी ज्यादा मशहूर रहने वाला शो होता है, और भोजपुरी स्टेज शो के लिए लहरी बाबा तो काफी ज्यादा फेमस है, आपको यह तो पता ही होगा की लहरी बाबा अपने डांस के लिए भोजपुरी में सबसे ज्यादा मशहूर रहते हैं,बीते दिनों एक भोजपुरी डांस स्टेज शो हुआ जिसमें लहरी बाबा ने एक 21 साल की लड़की के साथ जमकर डांस किया। और उनका यह डांस देखते ही देखते अब काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, आपको बता दे लहरी बाबा लड़कियों के बीच में जमकर सिर्फ ठुमके ही नहीं लगते बल्कि अपनी लुंगी उठाकर लड़कियों के साथ डांस भी करते हैं ऐसा ही उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी जयादा देखा जा रहा है।
आपको बता दे की पिछले दिनों हुए डांस स्टेज शो में लहरी बाबा ने बैक टू बैक चार गानों पर डांस कर पूरी महफिल को मंत्रमुग्ध कर दिया. शायद इसीलिए लहरी बाबा का बुढ़ापा उनकी जवानी से ज्यादा मशहूर है. वहीं भोजपुरी स्टेज शो के बीच में लहरी बाबा ने डांसर को गोद में लेकर जबरदस्त डांस किया,
अगर हम लहरी बाबा के डांस के बारे में बताएं तो लहरी बाबा का डांस देखकर उनके डांस के बीच में होने वाले हर एक एक्शन को देखकर मौजूदा भीड़ तो सीटियां मारने लगती है, वही लहरी बाबा के एक्शन को देखकर मौजूदा भीड़ उनके डांस के मजे लेते लेते लोटपोट हो जाती है, जबकि भीड़ में मौजूद लड़कियां शर्म के मारे मुंह छुपा लेती है लहरी बाबा की हरकतों के कारण डांसर भी उनके साथ ज्यादा देर तक डांस नहीं करते क्योंकि लहरी बाबा लड़कियों के शरीर को कहीं से भी पकड़ लेते हैं और नाचने लग जाते हैं।