Lalita Lajmi Death: गुरु दत्त की बहन ललिता लाजमी का हुआ निधन, आमिर खान की इस मूवी में आई थीं नज़र

Lalita Lajmi Death: मशहूर दिवंगत एक्टर गुरु दत्त (Guru Dutt) की बहन ललिता लाजमी (Lalita Lajmi) क्या 13 फरवरी को 90 साल की उम्र में निधन हो गया. आपको बता दें कि ललिता लाजमी काफी मशहूर पेंटर भी हैं और आमिर खान की मूवी तारे जमीन पर मैं छोटा सा किरदार भी निभा चुकी हैं. इसकी खबर जहांगीर निकोल्सन आर्ट फाउंडेशन ने सोशल मीडिया के जरिए दी है.
आर्ट फाउंडेशन ने दी ललिता लाजमी के निधन की खबर
सोशल मीडिया पर जहांगीर निकोलसन आर्ट फाउंडेशन ने ललिता लाजमी (Lalita Lajmi) और उनकी एक पेंटिंग की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है हमें यह बताते हो या दुख हो रहा है कि इंटर ललिता लाजमी नहीं रहीं. उन्होंने कहीं भी कोई ट्रेनिंग नहीं ली थी. ललिता लाजमी को क्लासिकल डांस में काफी दिलचस्पी थी.
ललिता लाजमी को इस बात का था पछतावा
ललिता लाजमी काफी अच्छी पेंटर थी और उनके निधन की खबर सुनकर फैंस काफी शोक में डूबे हुए हैं. ललिता लाजमी को पूरी उम्र एक बात का पछतावा रहा है कि वह अपने भाई गुरुदत्त को बचा नहीं पाईं. इस बात का खुलासा लेखक यासिर उस्मान ने किया. यासिर उस्मान ने गुरुदत्त पर एक किताब लिखी थी जिसका नाम है गुरु 'दत्त: एन अनफिनिश्ड स्टोरी'.
यासिर ने टाइम्स लिटफेस्ट के दौरान यह खुलासा किया कि जब वह इस किताब की रिसर्च कर रहे थे तब उन्होंने गुरुदत्त की बहन से मदद ली थी तब उन्होंने बताया था कि वह उन्हें बचा सकती थीं. फूड मदद के लिए रो रहे थे. दोनों एक दूसरे से बात नहीं करते थे. ललिता लाजमी को सबसे बड़ा पछतावा यही था.