लता मंगेशकर अपनी जिंदगी का क्रेडिट देती थी पिता दीनानाथ मंगेशकर को, पब्लिक इवेंट में किया था उन्हें याद

 
लता मंगेशकर अपनी जिंदगी का क्रेडिट देती थी पिता दीनानाथ मंगेशकर को, पब्लिक इवेंट में किया था उन्हें याद

स्वर कोकिला और भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर ने रविवार को अंतिम सांस ली. वह कोरोना से पीड़ित थी और मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में कई दिनों से एडमिट थी. उनके दुखद निधन के बाद से पूरा देश शोक में डूब गया है. हर कोई लता दीदी को अपनी-अपनी तरह से याद कर रहा है और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है.

लता दीदी का जीवन में किया गया संघर्ष हर किसी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है. उनके पिता पंडित दीनानाथ मंगेशकर एक क्लासिकल सिंगर और थिएटर एक्टर थे. लता मंगेशकर अपने पिता को अपने जीवन में आदर्श मानती थी और यही कारण है कि उन्होंने अपने जिंदगी का पूरा क्रेडिट अपने पिता को ही दिया.

WhatsApp Group Join Now

कई साल पहले एक पब्लिक इवेंट में उन्होंने पिता दीनानाथ मंगेशकर को याद किया था. 1 फरवरी 2022 को उन्होंने एक पुराने पब्लिक इवेंट का वीडियो ट्विटर पर शेयर कर उन्हें याद किया था.

लता मंगेशकर ने पिता दीनानाथ मंगेशकर को इस तरह किया याद 

https://twitter.com/mangeshkarlata/status/1477283690002534404

इस वीडियो में अपने पिता को याद करते हुए लता दीदी कहती है, "मेरे पूज्य पिता जी इतनी बड़ी दुनिया में हमें अकेला छोड़ कर चले गए परंतु मैंने हमेशा ही उन्हें अपने पास पाया है. कई बार मुझे ऐसा लगा कि वह मेरे पास बैठे है और उन्हें गाना सीखा रहें है.

अगर मुझे किसी बात का डर लगता था तो लगता था कि वह मेरे सर पर हाथ रखते हुए कह रहें है- 'डरो नहीं लता मैं हूँ'. इसी तरह हमारे 50 वर्ष गुजरे हैं और अगर वह मेरे पास नहीं होते तो सोचिये क्या मुझ जैसी एक छोटी से गायिका को इतनी शोहरत, इतना सम्मान मिल पाता ? मुझे नहीं लगता. यह उनका आशीर्वाद है जो मुझे इतना नाम मिला है."

29 दिसंबर 2017 को अपने पिता दीनानाथ मंगेशकर की 117 वी पुण्यतिथि पर लता मंगेशकर ने उनके पिता द्वारा रचित "राग शंकरा" का क्लिप ट्विटर पर साझा करते हुए उन्हें याद किया था. बता दें कि लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार रविवार शाम को मुंबई के शिवाजी पार्क में किया जायेगा.

https://twitter.com/mangeshkarlata/status/946626079195791365?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E946626079195791365%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fpeople%2Flata-mangeshkar-remembers-father-on-117th-birth-anniversary-2070694.html

यह भी पढ़ें - Viral Video: Lata Mangeshkar ने कही थी दिल छू लेने वाली बात, बोलीं-भगवान ने मुझे…

ज़रूर देखें :

https://youtu.be/XSLM6auP1M8

Tags

Share this story