Leo Trailer Out: 'लियो' का दमदार ट्रेलर देख लोगो के उड़े होश, एक्टर के साथ भिड़ते दिखे विजय थलपति
Leo Trailer Out: साउथ के सुपरस्टार विजय थलापति कई दिनों से अपनी आने वाली फिल्म 'लियो' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। आज फैंस का इंतजार खत्म करते हुए मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. जिसमें एक्टर एक के बाद एक एक्शन सीन करते नजर आ रहे हैं. फिल्म में विजय के साथ बॉलीवुड के दमदार एक्टर संजय दत्त भी नजर आ रहे हैं। फिल्म 'लियो' का ट्रेलर देखने के बाद यह साफ हो जाता है कि विजय की यह फिल्म एक्शन और ड्रामा से भरपूर है। फिल्म में विजय बॉलीवुड के विलेन यानी संजय दत्त से लड़ाई करते नजर आ रहे हैं. संजू बाबा अपने लुक से भी फैन्स का खूब ध्यान खींच रहे हैं।
फिल्म के ट्रेलर में इन दोनों सुपरस्टार्स को आपस में भिड़ते देख फैंस के बीच एक्साइटमेंट लेवल और भी हाई हो गया है. यही वजह है कि ट्रेलर ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. ट्रेलर में फिल्म की एक्ट्रेस तृष्णा कृष्णन की झलक देखी जा सकती है. जो काफी शानदार लग रहा था। फिल्म 'लियो' का निर्देशन मशहूर फिल्म निर्माता लोकेश कनगराज ने किया है। जो इससे पहले साउथ सिनेमा को 'कैथी', 'विक्रम' और 'मास्टर' जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं।
इस फिल्म में संजय दत्त के अलावा अनुराग कश्यप भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. आपको बता दें कि 'लियो' एक तमिल फिल्म है। लेकिन इसे हिंदी के साथ-साथ कई अन्य भाषाओं में भी रिलीज किया जा रहा है. यह फिल्म 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आपको बता दें कि विजय थलापति आखिरी बार फिल्म 'वारिसू' में नजर आए थे। एक्टर की ये फिल्म भी सुपरहिट रही थी. इससे पहले उनकी फिल्म 'मास्टर' ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था।