Rekha की तरह बेहद सफल हैं उनकी 6 बहनें, करतीं हैं ये काम

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रेखा (Rekha) अपनी खूबसूरती और ग्लैमर को लेकर हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं. कोई इवेंट हो या फिर बॉलीवुड पार्टीज सबकी निगाहें बस रेखा की तरफ रहती हैं.
उनकी खूबसूरती और फीटनेस का ऐसा जलवा है कि हर कोई उनका कायल है. जी हां भले ही अब रेखा ने फिल्मों से दूरी बना ली हो लेकिन वह किसी न किसी इवेंट में नजर आ ही जाती है.
रेखा की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में तो ज्यादातर लोग जानते ही है लेकिन आज हम उनकी फैमिली के बारे में बताएंगे. रेखा का पूरा नाम भानुरेखा गणेशन (Bhanurekha Ganesan) हैं और वह दक्षिण भारत से ताल्लुकात रखती हैं.

लेकिन बहुत ही कम लोग जानते हैं कि रेखा की एक नहीं दो नहीं बल्कि 6 बहनें हैं. दर्सल रेखा के पिता की कुल 8 संतानें थीं. रेखा तमिल फिल्मों के जाने-माने एक्टर दिवंगत रामास्वामी (Ramaswami) की बेटी हैं.
रेखा के अलावा रामास्वामी की 7 संतानें (एक बेटा और छह बेटियां) और हैं. रेखा की बहनों के नाम जया श्रीधर, रेवती स्वामीनाथन, कमला सेलवराज, राधा उस्मान सैयद, नारायणी गणेशन और विजया चामुंडेश्वरी हैं. रेखा के पिता की पहली पत्नी अलामेलु से चार बेटिया हैं.

दूसरी पत्नी पुष्पावली से दो बेटियां रेखा और राधा हैं. इसके बाद तीसरी पत्नी सावित्री से एक बेटी विजया चामुंडेश्वरी और एक बेटा सतीश कुमार है.
बता दें कि रेखा की मां पुष्पावली भी एक्ट्रेस थीं. फिल्मों के दौरान ही दोनों का अफेयर शुरू हुआ. हालांकि उन्होंने कभी शादी नहीं की लेकिन कपल की दो बेटियां हुईं रेखा और राधा. रेखा के अपने पिता के साथ अच्छे संबंध नहीं थे लेकिन अपनी बहनों के साथ उनकी जबरदस्त बॉन्डिंग है.
रेखा की बहनें क्या करती हैं
रेखा की सबसे बड़ी बहन रेवती स्वामीनाथन यूएस में जानी-मानी डॉक्टर हैं. उनकी दूसरी बहन कमला सेल्वराज भी चेन्नई में फेमस डॉक्टर हैं और अपना एक अस्पताल चला रही हैं. वहीं रेखा की तीसरी बहन नारायणी गणेश एक जर्नलिस्ट रही हैं और एक लीडिंग अखबार में काम करती हैं.
वही रेखा की खुद की बहन साउथ फिल्मों में काम कर चुकी है लेकिन शादी के बाद उन्होंने फिल्मों को अलविदा कह दिया और यूएस में जाकर रहने लगी.
फिलहाल घर की जिम्मेदारियों की वजह से रेखा ने काफी छोटी उम्र से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. परिवार को सम्भालनें में उनकी बहनों ने भी रेखा का खूब साथ दिया.
ये भी पढ़ें: जानिए कौन है सनी-बॉबी की सगी बहनें, रहती हैं लाइमलाइट से दूर