Look Back 2021: बॉलीवुड की इन हस्तियों ने इस साल दुनिया को कहा अलविदा

 
Look Back 2021: बॉलीवुड की इन हस्तियों ने इस साल दुनिया को कहा अलविदा

Look Back 2021: साल 2021 में बॉलीवुड के कई बड़े एक्टर और एक्सट्रेसेस इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं. इस साल आई कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने कई घरों की मुस्कान छीन ली. जिसमें से कई चेहरे ऐसे थे जिनके जाने से फैंस को काफी सदमा भी लगा है. वहीं अब सिर्फ उन अभिनेता और अभिनेत्रियों को ऑन स्क्रीन देखकर ही याद किया जा सकता है तो आइए आज हम आपको बताएंगे कि साल 2021 में फैस ने किन स्टार्स को हमेशा के लिए खो दिया है...

1. सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla)

Look Back 2021: बॉलीवुड की इन हस्तियों ने इस साल दुनिया को कहा अलविदा

सबसे पहले बात करते हैं कि 'बालिका वधू' सीरियल से मशहूर होने वाले एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की. एक्टर का 2 सितंबर की सुबह दिल का दौरा पड़ जाने से निधन हो गया था. सिद्धार्थ ने 'बिग बॉस 13' जीता था, साथ ही उनकी 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट शहनाज गिल के साथ केमिस्ट्री काफी लोकप्रिय रही है. एक्टर के फैंस उनके जाने का सदमा अभी भी नहीं भुला पा रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now

2. राज कौशल (Raj Kaushal)

Look Back 2021: बॉलीवुड की इन हस्तियों ने इस साल दुनिया को कहा अलविदा

फिर अभिनेत्री मंदिरा बेदी के पति राज कौशल (Raj Kaushal) का 30 जून को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. बता दें कि राज कौशल ने 'प्यार में कभी कभी' और 'शादी का लड्डू' जैसी फिल्मों के डायरेक्टर रहे थे. वहीं राज कौशल का अंतिम संस्कार उनकी पत्नी मंदिरा ने किया था.

3. बिक्रमजीत कंवरपाली (Bikramjeet Kanwarpal)

Look Back 2021: बॉलीवुड की इन हस्तियों ने इस साल दुनिया को कहा अलविदा

2 मई को कोरोना के कारण बिक्रमजीत कंवरपाली (Bikramjeet Kanwarpal) का 52 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. बता दें कि भारतीय सेना से रिटायर होने के बाद उन्होंने साल 2003 में अभिनय की शानदार तरीके से शुरुआत की थी. बिक्रमजीत ने 'पेज 3', 'रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर', 'मर्डर 2', '2 स्टेट्स' और 'द गाजी अटैक' जैसी फिल्मों में दमदार रोल किए हैं.

4. सुरेखा सीकरी (Surekha Sikri)

Look Back 2021: बॉलीवुड की इन हस्तियों ने इस साल दुनिया को कहा अलविदा

'बालिका वधू' सीरियस से मशहूर होने वाली अनुभवी अभिनेत्री सुरेखा सीकरी (Surekha Sikri) का 75 वर्ष की आयु में हृदय गति रुकने से निधन हो गया था. बता दें कि अभिनेत्री कई महीनों से स्वस्थ नहीं थीं हालांकि इससे पहले उन्हें 2020 में ब्रेन स्ट्रोक हो गया था. अभिनेत्री ने 'तमस', 'मम्मो' और 'बधाई हो' में शानदार अभिनय किया था जिसके लिए उन्हें तीन बार सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था.

5. राजीव कपूर (Rajeev Kapoor)

Look Back 2021: बॉलीवुड की इन हस्तियों ने इस साल दुनिया को कहा अलविदा

वहीं 9 फरवरी को रणधीर कपूर और दिवंगत ऋषि कपूर के छोटे भाई राजीव कपूर (Rajeev Kapoor) का कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया था. राजीव को फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' के लिए जाना जाता था.

6. दिलीप कुमार (Dilip Kumar)

Look Back 2021: बॉलीवुड की इन हस्तियों ने इस साल दुनिया को कहा अलविदा

महान अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का 98 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. अभिनेता ने 65 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके थे. उन्हें 30 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 7 जुलाई को उनका निधन हो गया. उनके परिवार में उनकी पत्नी सायरा बानो हैं.

थियेटर में रिलीज हुई पुष्पा, जाने कैसा रहा First day, First show

https://youtu.be/c_FWO3Q3pKA

ये भी पढ़ें: Salman Khan ने Ritesh को लगाई फटकार, Rakhi Sawant का किया सपोर्ट

Tags

Share this story