Madhuri Dixit और विद्या बालन का 'आमी जे तोमार' में शानदार डांस ऑफ, बना 'भूल भुलैया 3' का हाईलाइट
Madhuri Dixit: 'भूल भुलैया 3' का ट्रेलर रिलीज होते ही फैंस की नजरें माधुरी दीक्षित और विद्या बालन के डांस मुकाबले पर टिक गई हैं। इस बार 'आमी जे तोमार' गाने के रीमेक में दोनों अदाकाराएं अपने अलग-अलग अंदाज से एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती दिख रही हैं।
माधुरी दीक्षित: डांस क्वीन का जलवा बरकरार
माधुरी दीक्षित, जिन्हें 'धक धक गर्ल' और 'डांस क्वीन' के नाम से जाना जाता है, ने एक बार फिर अपने आइकॉनिक डांस से दर्शकों का दिल जीता है। 'एक दो तीन', 'चोली के पीछे' जैसे गानों में अपने शानदार डांस मूव्स के कारण वह हिंदी सिनेमा की सबसे बेहतरीन डांसर मानी जाती हैं। 'भूल भुलैया 3' में उनके डांस मूव्स ने एक बार फिर सभी को आकर्षित कर लिया है।
विद्या बालन: अपने अनोखे अंदाज से फैंस को किया प्रभावित
इस डांस ऑफ में विद्या बालन भी कम नहीं हैं। अपने अलग अंदाज और जबरदस्त भाव-प्रस्तुति से विद्या माधुरी को कड़ी टक्कर दे रही हैं। विद्या का यह नया रूप दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, और उनके इस दमदार प्रदर्शन ने इस गाने को और खास बना दिया है।
'भूल भुलैया 3' का नया आकर्षण
'आमी जे तोमार' का रीमेक माधुरी और विद्या की शानदार केमिस्ट्री और बेहतरीन डांस मूव्स के कारण 'भूल भुलैया 3' का प्रमुख आकर्षण बन गया है। दोनों अभिनेत्रियों का यह परफॉर्मेंस इस फिल्म को और भी खास बना रहा है और फैंस इस गाने को देखकर रोमांचित हैं।