मनोज वाजपेयी ने अपने कोरोना संक्रमित होने की खबर को लेकर कही बड़ी बात, जानें यहां...

 
मनोज वाजपेयी ने अपने कोरोना संक्रमित होने की खबर को लेकर कही बड़ी बात, जानें यहां...

बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी हाल ही में कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद से वह होम क्वारंटाइन है. बीते दिनों मनोज अपनी आगामी सीरीज डिस्पैच की शूटिंग में व्यस्त थे. लेकिन उनके कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से शूटिंग रोक दी गई है. इस बीच मनोज वाजपेयी का अपने कोरोना संक्रमित होने को लेकर एक बड़ा बयान जारी किया है. मनोज ने अपने बयान में कहा है कि वह किसी और की गलती के चलते कोरोना के शिकार हो गए हैं.

उन्होंने प्रोडक्शन हाउस पर जमकर गुस्सा निकाला है. मनोज ने कहा कि प्रोडक्शन हाउस को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि वहां मौजूद हर शख्स प्रोटोकॉल फॉलो कर रहा है या नहीं. हम फिल्म तभी पूरी कर सकते हैं जब हम कोविड-19 के प्रोटोकॉल फॉलो करेंगे. सैनेटाइजर और मास्क अब हमारी जिंदगी का हिस्सा बन गए हैं, हमें इसके साथ ही काम करना होगा.

WhatsApp Group Join Now

साथ ही उन्होंने कहा कि फिल्मसिटी में भी कोविड 19 के प्रोटोकॉल को लेकर लापरवाही बरती जा रही है. बिना मास्क पहने लोगों को फिल्मसिटी में प्रवेश में मिल जा रहा है. फिल्मसिटी के भीतर भी कैंटीनऔर अन्य जगहों लोग बिना मास्क पहने घूमते दिख जाते हैं. मुंबई में कोरोना संक्रमण लोगों की अपनी लापरवाही से तो फैल ही रहा है, बाहर से आने वालों लोगों की चेकिंग भी यहां बहुत सतर्कता से नहीं हो रही है.

कोरोना पॉज‍िट‍िव पाए जाने के बाद मनोज ने अपनी अपकमिंग फिल्म साइलेंस…कैन यू हियर इट के वर्चुअल ट्रेलर लॉन्च के दौरान यह बात कही है.

अपकमिंग फिल्में

मनोज बाजपेयी के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो वे साइलेंस, द फैमिली मैन और डिस्पैच में नजर आएंगे. फिलहाल उनके प्रोजेक्ट्स की शूट‍िंग रुक गई है जिनको दोबारे से शुरू होने में वक्त लगेगा.

यह भी पढ़ें: बेरोज़गार युवाओं को अब सोनू सूद देंगे नौकरी, सोशल मीडिया पर एप लॉन्च कर दी जानकारी

Tags

Share this story