Marathi Video: माधुरी दीक्षित ने इस गाने में अप्सरा बनकर सोनाली कुलकर्णा को किया फेल! देखिए वीडियो

 
Marathi Video: माधुरी दीक्षित ने इस गाने में अप्सरा बनकर सोनाली कुलकर्णा को किया फेल! देखिए वीडियो

Marathi Video: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) हमेशा से ही किसी भी गाने पर अपना जलवा बिखेरने में सबसे आगे हैं. इस कारण ही फैंस को उनका डांस काफी पसंद आता है. वहीं आजकल माधुरी एक मराठी गाने में अप्सरा बनकर पब्लिक के दिलों में आग लगा रही हैं. जिसके कारण उनके वीडियो को काफी प्यार मिल रहा है.

नीचे दिए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि माधुरी 'अप्सरा आली' गाने पर डांस कर के सोनाली कुलकर्णी को टक्कर देती हुई नजर आ रही हैं. इस गाने पर माधुरी गजब का कत्थक कर लोगों को अपना दीवाना बना रही हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों की नींद उड़ी जा रही है.

WhatsApp Group Join Now
https://youtu.be/6gF2dKpa9DA

बताते चलें कि इस वीडियो को यूट्यूब पर whatsapp status videos के पेज पर शेयर किया गया है. जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही इस वीडियो को अब तक 13 लाख 18 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं.

इस गाने के व्यूज से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह गाना किस प्रकार लोगों के दिलों में अपनी जगह बना चुका है. इसके अलावा कई लोगों ने इस वीडियो को देखने के बाद अपने कमेंट्स भी किए हैं. वहीं इस वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा है कि ‘बहुत खूब’.

Dananeer Mobeen New Viral Video| दनानरी ने पावरी के बाद 'बाप' पर बनाया वीडियो

https://youtu.be/fpAUK9Wk4RQ

ये भी पढ़ें: सोनाली कुलकर्णी ने इस गाने में अप्सरा बनकर गिराई बिजली! वीडियो से नहीं हटा पाएंगे निगाहें

Tags

Share this story