Vaidehi Dongre ने जीता 'MISS INDIA USA 2021' का ताज, कहा-'महिलाओं की साक्षरता पर करेंगी काम'
मिशिगन स्थित 25 साल की वैदेही डोंगरे (Vaidehi Dongre) ने ‘मिस इंडिया यूएसए 2021’ (Miss India USA 2021) का खिताब जीत लिया है. वहीं, जॉर्जिया की अर्शी लालानी इस मुकाबले में दूसरे नंबर पर रहीं. जबकि नार्थ कैरोलिना की मीरा कसारी तीसरे स्थान पर रहीं. बतादें, वैदेही ने अंतरराष्ट्रीय अध्ययन में मिशिगन विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया है. साथ ही वैदेही ने बिज़नेस डेवलपमेंट मैनेजर के तौर पर कई जगह काम किया है.
वैदेही को उनके शानदार भारतीय शास्त्रीय नृत्य कथक के लिए 'मिस टैलेंटेड' का पुरस्कार भी दिया गया. वैदेही ने कहा, 'मैं अपने समाज पर एक सकारात्मक प्रभाव छोड़ना चाहती हूं और महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता तथा साक्षरता के लिए काम करना चाहती हूं.'
विनर को मिलेगा विश्व मुकाबले में हिस्सा लेने का मौका
यह मुकाबला वीकेंड में आयोजित किया गया था. गौरतलब है, मिस वर्ल्ड 1997 डायना हेडन, इस मुकाबले की चीफ गेस्ट और खास जज थीं. 30 राज्यों की 61 प्रतिभागियों ने तीन अलग-अलग राउंड में ‘मिस इंडिया यूएसए’, ‘मिसेज इंडिया यूएसए’ और ‘मिस टीन इंडिया यूएसए’ में हिस्सा लिया था. इन तीन श्रेणियों की विजेताओं को विश्व प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए मुंबई जाने की टिकट भी दी गई है.
ये भी पढ़ें: Disha Patani से लेकर Alia Bhatt तक, इन अभिनेत्रियों को फैन्स उनके ब्राइडल वियर में देखने के लिए हैं बेताब