Miss Universe 2021: भारत का नाम सुनते ही खुशी से फूट फूटकर रोईं Urvashi Rautela, मिनटों में वायरल हो गई वीडियो

  
Miss Universe 2021: भारत का नाम सुनते ही खुशी से फूट फूटकर रोईं Urvashi Rautela, मिनटों में वायरल हो गई वीडियो

नई दिल्लीः सभी भारतीयों के लिए आज का दिन बहुत अहम है। ऐसा हो भी क्यों न आखिर 21 साल के बाद मिस यूनिवर्स का ताज घर आया है। बता दें, देश की बेटी हरनाज संधू 70वें मिस यूनिवर्स 2021 (70th Miss Universe 2021) का खिताब जीत ताज भारत लाई है।

Miss Universe 2021: भारत का नाम सुनते ही खुशी से फूट फूटकर रोईं Urvashi Rautela, मिनटों में वायरल हो गई वीडियो
Image Credit: Miss Universe/Instagram

जबसे इस पेजेंट शो की घोषणा हुई थी, तबसे अभी देखवासी जश्न मना रहे हैं। हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने भी देश वासियों का भरोसा कायम रखते हुए ये खिताब अपने नाम किया है। लेकिन आपको बता दें, इस बार देश के लिए एक नहीं बल्कि दोगुनी खुशी का है, क्योंकि जहां देश की एक बेटी ने 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का खिताब जीत जन्मभूमि का नाम गर्व से ऊचा कर दिया है, वहीं दूसरी और देश की ही बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) इस शो में बतौर जूरी मेम्बर शामिल थीं।

https://twitter.com/ariespaltz/status/1470185882766528516?s=20

साथ ही बता दें, एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला Miss Universe 2021 में बतौर जज हिस्सा लेने वालीपहली सबसे कम उम्र की जज बनीं, और ये भारत के लिए बड़ी उपलब्धी है। जिससे हमारे देश की छाती गर्व से और चौड़ी हो गई है।

Miss Universe 2021: भारत का नाम सुनते ही खुशी से फूट फूटकर रोईं Urvashi Rautela, मिनटों में वायरल हो गई वीडियो

आपको बता दें, अभी हाल ही में कुछ देर पहले एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें एक्ट्रेस मिस यूनिवर्स 2021 के साथ पोज़ देती नजर आ रही हैं।

देखें वीडियो

सभी जूरी मेम्बर्स में से एक एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का एक वीडियो इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरक हो रहा है, इस तेज़ी से वायरल हो रही वीडियो में एक्ट्रेस मिस यूनिवर्स के लिए घोषित में भारत का नाम सुनते ही इमोशनल होती, पूरे जोश के साथ ताली बजाती दिखीं, साथ ही आंखों से आंसू छलकाती दिखाई दे रही हैं।

यहां देखें वारयल वीडियो

एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया है, जो अपलोड होते ही इंटरनेट पर हंगामा मचाता दिखाई दे रहा है। साथ ही इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तरफ हरनाज के सिर मिस यूनिवर्स का का ताज सजते देख उर्वशी अपनी खुशी के आंसू नहीं रोक पा रही हैं।

ये भी पढ़ें: Miss Universe 2021- इस सवाल के जवाब से ‘हरनाज’ के सिर सजा ‘ताज’

Share this story

Around The Web

अभी अभी