Miss Universe 2021 Winner: 21 साल बाद भारत ने जीता 'मिस यूनिवर्स' का खिताब, Harnaaz Sandhu के सिर सजा ताज

 
Miss Universe 2021 Winner: 21 साल बाद भारत ने जीता 'मिस यूनिवर्स' का खिताब, Harnaaz Sandhu के सिर सजा ताज

नई दिल्ली: 12 दिसंबर को इजराइल में आर्गेनाइज हुए 70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट प्रतियोगिता में भारत की बेटी हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने Miss Universe 2021 खिताब अपने नाम कर लिया है। बता दें कि 21 के साल के इंतजार के बाद यह ताज हरनाज ने अपने सिर सजा भारत की छाती गर्व से चौड़ी कर दी है।

Miss Universe 2021 Winner: 21 साल बाद भारत ने जीता 'मिस यूनिवर्स' का खिताब, Harnaaz Sandhu के सिर सजा ताज
Image Credit: Miss Universe/Instagram

आपको बता दें, मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021) पर सबकी निगाहें टिकी हुई थीं। वहीं, हरनाज के जरिए ये ताज अपने सिर सजाए जाने पर देश खुशी से झूम उठा है। बताते चले, मिस यूनिवर्स का खिताब साल 2000 में लारा दत्ता ने अपने नाम किया था।

हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने अपनी इस खुशी को शब्द देते हुए कहा, “मैं सर्वशक्तिमान, मेरे माता-पिता और मिस इंडिया संगठन की बहुत आभारी हूं, उन्होंने मेरा मार्गदर्शन और समर्थन किया। प्रार्थना करने वाले और मेरे लिए ताज की कामना करने वाले सभी लोगों को ढेर सारा प्यार। 21 साल बाद भारत को गौरवशाली ताज वापस लाना सबसे बड़े गर्व का क्षण है।”

WhatsApp Group Join Now

वहीं, टॉप 3 में तीन देशों की महिलाओं ने जगह बनाई और वहीं, अब भारत की हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) ने सबको पीछे छोड़ ये खिताब अपने नाम कर लिया है। बता दें, इस बार मिस यूनिवर्स 2021 को उर्वशी रौतेला ने जज किया साथ ही दिया मिर्जा भी समारोह का हिस्सा बनीं।

Miss Universe 2021 Winner: 21 साल बाद भारत ने जीता 'मिस यूनिवर्स' का खिताब, Harnaaz Sandhu के सिर सजा ताज
Image Credit: Miss Universe/Instagram

साथ ही हर किसी के मन में ये सवाल है कि आखिर हरनाज संधू कौन हैं। तो आइए हम आपको बताते हैं कि 'मिस यूनिवर्स 2021' (Miss Universe 2021) का खिताब अपने नाम करने वाली खूबसूरत हसीना पहले फिल्म इंडस्ट्री में अपना जलवा बिखेर चुकी हैं। साथ ही कई खिताब अपने नाम कर चुकी हैं।

हरनाज संधू का परिचय

Miss Universe 2021 Winner: 21 साल बाद भारत ने जीता 'मिस यूनिवर्स' का खिताब, Harnaaz Sandhu के सिर सजा ताज
Image Credit: Harnaaz Sandhu/Instagram

हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली हैं। वह एक मॉडल हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई चंडीगढ़ के शिवालिक पब्लिक स्कूल से की है। इसके बाद उन्होंने चंडीगढ़ से ही ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की।

बहुत से खिताब अपने नाम कर चुकी है ये भारत की बेटी

Miss Universe 2021 Winner: 21 साल बाद भारत ने जीता 'मिस यूनिवर्स' का खिताब, Harnaaz Sandhu के सिर सजा ताज
Image Credit: Instagram

साल 2018 में हरनाज (Harnaaz Sandhu) मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं और साल 2019 में वह फेमिना मिस इंडिया पंजाब बनी थीं। इस कॉम्पटीशन में उन्होंने 29 मॉडल्स को हरा कर टॉप 12 में अपनी जगह बनाई थी। वहीं साल 2021 में मिस यूनिवर्स इंडिया का टाइटल जीत अपने परिवार और देश का सम्मान बढ़ाया है।

पंजाबी फिल्मों में किया काम

हरनाज (Harnaaz Sandhu) कई पंजाबी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। हरनाज (Harnaaz Sandhu) ने ‘यारा दियां पू बारां’ और ‘बाई जी कुट्टांगे’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। इसी के साथ दिसंबर के महीने में वह इजराइल में होने वाले मिस यूनिवर्स 2021 पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करने जाने वालीं हैं।

जरूर देखें:

https://www.youtube.com/watch?v=pUKv-Zc8xC0&t=1s
https://www.youtube.com/watch?v=Jq_h9iK3fh8

Tags

Share this story