Mission Majnu: पाकिस्तान के लोगों ने उड़ाया फिल्म मिशन मजनू का मजाक, लोग बोले 'इनका हाल देखो..
Pakistan Trolled Mission Majnu: हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म मिशन मजनू ओटीटी पर रिलीज हुई है. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक जासूस का किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का मिलाजुला रिएक्शन मिला है. हालांकि कुछ लोग सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्टिंग की काफी तारीफ कर रहे हैं. इसी बीच पाकिस्तान में इस फिल्म को ट्रोल किया जा रहा है. चलिए आपको भी बताते हैं कि क्या है पूरा मामला.
पाकिस्तान में ट्रोल हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म मिशन मजनू
داخلہ hota hai not داخل
— pharaz (@pharaz7) January 10, 2023
actual bogie picture with ‘entrance’ written on door. Hamaray Cricketers ka mazaq urta tay rahay Aur khud yeah haal hai https://t.co/bhmqivk7gI pic.twitter.com/KejXTKD3RH
सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) की फिल्म मिशन मजनू (Mission Majnu) में एक सीन दिखाया गया है जिसमें वह मस्जिद के बाहर खड़े हुए नजर आ रहे हैं और उनके साइड में एक बोर्ड लगा हुआ है जिस पर लिखा है कि 'कीप योर शूज हेयर', इसके ऊपर उर्दू में भी यह बात लिखी होती है, जिस पर पाकिस्तान के लोग आरोप लगा रहे हैं कि यह गलत ट्रांसलेशन है. वहां के लोग कह रहे हैं कि 'हमारे क्रिकेटर्स का यह लोग मजाक उड़ाते हैं और इनका खुद का हाल यह है'.
इस दिन रिलीज हुई थी फिल्म
Jo khud se pehle desh ke baare mein soche, wahi hain #DeshKeLiyeMajnu 🇮🇳
— Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) January 9, 2023
Aisa hi ek Majnu hai Amandeep Singh jisne India ke sabse khatarnak mission ke liye apni jaan ki baazi laga di 🫡
Watch Mission Majnu, a spy thriller inspired by true events.
pic.twitter.com/9jtDe0Q56S
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म मिशन मजनू नेटफ्लिक्स पर 20 जनवरी को रिलीज हुई थी और इस फिल्म में सिद्धार्थ इंडियन स्पाई की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म में उनके साथ साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी नजर आईं. इससे पहले जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था तब भी पाकिस्तानी ऑडियंस ने इस पर आपत्ति जताई थी. लोगों ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के लुक को लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया था.
ये भी पढ़ें: Salman Khan Birthday: तय हो चुकी थी सलमान खान की शादी, आखिरी समय पर एक्टर ने किया मना, जानें क्या थी वजह?