Mithun Chakraborty Birthday: फिल्मों में आने से पहले एक्टर करते थे ये काम, आज हैं करोड़ों की सम्पत्ति के मालिक

Mithun Chakraborty Birthday: आज यानी 16 जून को बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं. अगर आपको नहीं पता है तो बता देगी उनका असली नाम गौरांग चक्रवर्ती है. मिथुन चक्रवर्ती एक ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने हमेशा ही अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीता है. डिस्को डांसर नाम से बॉलीवुड में पहचाने जाने वाले मिथुन दा की जिंदगी हमेशा से ही रोमांच से भरी रही है. अपने जमाने में कई हिट फिल्मे देने के बाद मिथुन दा का नाम सबसे ज्यादा फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में भी आता है. आइये जानते है अभिनेता मिथुन से जुड़ी कुछ खास बातें.
फिल्मों में आने से पहले करते थे ये काम
फिल्म इंडस्ट्री में अपने डांस से लोगों का दिल जीतने वाले मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) का जन्म 16 जून 1950 को हैदराबाद में हुआ था. बहुत कम ही लोग जानते हैं कि मिथुन का असली नाम गौरांग चक्रवर्ती है. एक्टर मिथुन के बारें में कहा जाता है कि फिल्मों में आने से पहले मिथुन नक्सली हुआ करते थे.
उम्र के इस पड़ाव में आकर मिथुन लाइमलाइट में कम ही रहते हैं. मिथुन चक्रवर्ती को अब तक कई अवॉर्ड्स मिल चुके हैं. वह टीवी पर पॉपुलर डांस रियलिटी शो डांस इंडिया डांस के सुपर जज यानी ग्रैंडमास्टर रह चुके हैं. अब तक वे 350 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं.
विवाहिक जीवन

मिथुन चक्रवर्ती का विवाह बॉलीवुड अभिनेत्री योगिता बाली से विवाह हुआ. योगिता के पहले पति किशोर कुमार थे. मिथुन के चार बच्चे 3 बेटे और एक बेटी हैं. उनके बेटे महाअक्षय, उशमय, निमाशी और बेटी दिशानी चक्रवर्ती भी मीडिया में काफी चर्चा में रह चुके हैं.
हालांकि कहा जाता है कि मिथुन ने बिना एक पल भी सोचे कचरे के ढेर से एक बच्ची को उठाकर गोद लिया. न सिर्फ उसे बेहतर और बराबरी की परवरिश दी बल्कि उसे अपनी पहचान और नाम भी दिया. उनकी बेटी दिशानी अदाकारी सीखने के लिए न्यूयॉर्क गईं. योगिता बाली और मिथुन ने अपनी इस बेटी को बहुत प्यार से पाला.
करोड़ों के बिजनेस के मालिक हैं मिथुन
मिथुन एक एक्टर के साथ सफल बिजनेसमैन भी हैं. मिथुन का लग्जरी होटल का बिजनेस है. इन होटल्स से मिथुन की कमाई करोड़ों में है, इसके अलावा मिथुन दा के मुंबई में दो बंगले हैं. एक बांद्रा में और दूसरा मड आईलैंड में. मिथुन चक्रवर्ती को जानवरों से बेहद प्यार है. खबरों की मानें तो उनके बंगले के पास 76 कुत्ते हैं. सभी को एक बड़े एसी रूम में रखा जाता है. ये सभी मिथुन के घर की निगरानी करते हैं.
ये भी पढ़ें: Adipurush Advance Booking: फिल्म की एडवांस बुकिंग ने मचाया धमाल, ओपनिंग डे पर कमा सकती है 100 करोड़