Monalisa के साथ Nirahua ने कर दी नॉटी हरकत, दोनों ने मिलकर किया गजब का रोमांटिक डांस

  
Monalisa के साथ Nirahua ने कर दी नॉटी हरकत, दोनों ने मिलकर किया गजब का रोमांटिक डांस

भोजपुरी क्वीन मोनालिसा (Monalisa) और भोजपुरी किंग निरहुआ (Nirahua) की जोड़ी लोग काफी पसंद करते हैं. निरहुआ का हर गाना सुपरहिट होता है और लोग उनका हर गाना बड़े मजे से देखते हैं. वहीं हाल ही में मोनालिसा और निरहुआ का एक गाना 'Kangna Khan Khan Khanke' यूट्यूब पर जमकर वायरल हो रहा है. इस गाने में मोनालिसा अपनी अदाओं से निरहुआ को रिझा रही हैं और निरहुआ भी उनकी अदाओं पर लट्टू हो रहे हैं.

Nirahua और Monalisa का लाजवाब वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि मोनालिसा अपनी कातिल अदाओं से निरहुआ को दीवाना बना रही हैं. वहीं निरहुआ, मोनालिसा के साथ जमकर रोमांटिक डांस कर रहे हैं. दोनों की जोड़ी इस वीडियो में तहलका मचा रही है. यह जोड़ी यूट्यूब पर सुपरहिट साबित हो रही है. कभी मोनालिसा, निरहुआ से चिपकती नजर आ रही हैं तो कभी निरहुआ मोनालिसा की कमर पकड़ कर डांस कर रहे हैं.

https://youtu.be/_yUwv2jCf5w

इस वीडियो को आप यूट्यूब चैनल Bhojpuri Cinema पर देख सकते हैं. दोनों के इस वीडियो पर 1 लाख से ज़्यादा व्यूज आ चुके हैं. यूट्यूब पर दोनों का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है और इसके साथ ही फैंस वीडियो पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. कोई कह रहा है 'यही सुपरहिट जोड़ी है' तो कोई बोल रहा है 'निरहुआ भैया आप तो छा गए'.

ये भी पढ़ें: Rakhi Sawant Adil Khan: राखी सावंत के चेहरे पर नज़र आई खुशी, बोलीं ‘मेरा आदिल मेरे पास वापस आ गया’

Share this story

Around The Web

अभी अभी