Monalisa ने अपनी कातिलाना अदाओं से रूठे हुए Nirahua पर चलाया जादू, देखें पैसा वसूल वीडियो

भोजपुरी क्वीन मोनालिसा (Monalisa) और भोजपुरी किंग निरहुआ (Nirahua) की जोड़ी लोग काफी पसंद करते हैं. निरहुआ का हर गाना सुपरहिट होता है और लोग उनका हर गाना बड़े मजे से देखते हैं. वहीं हाल ही में मोनालिसा और निरहुआ का एक गाना 'Preet Ke Rang Rangayiel Dehiya' यूट्यूब पर जमकर वायरल हो रहा है. इस गाने में मोनालिसा अपनी अदाओं से निरहुआ को रिझा रही हैं और निरहुआ भी उनकी अदाओं पर लट्टू हो रहे हैं.
Nirahua और Monalisa का लाजवाब वीडियो
वीडियो में आप देख सकते हैं कि मोनालिसा अपनी कातिल अदाओं से निरहुआ को दीवाना बना रही हैं. वहीं निरहुआ, मोनालिसा के साथ जमकर रोमांटिक डांस कर रहे हैं. दोनों की जोड़ी इस वीडियो में तहलका मचा रही है. यह जोड़ी यूट्यूब पर सुपरहिट साबित हो रही है. कभी मोनालिसा, निरहुआ से चिपकती नजर आ रही हैं तो उन्हें अपनी तरफ खीच रही हैं.
इस वीडियो को यूट्यूब चैनल Bhojpuri HD Films पर शेयर किया गया है. इस पर अब तक 15000 से भी ज्यादा भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. लोगों को यह गाना इतना पसंद आया कि वह इस पर कमेंट कर रहे हैं. कोई कह रहा है 'जिओ निरहुआ बाबू' तो कोई कह रहा है 'आप दोनों की जोड़ी ने कमाल कर दिया'.
ये भी पढ़ें: Rakhi Sawant Adil Khan: राखी सावंत के चेहरे पर नज़र आई खुशी, बोलीं ‘मेरा आदिल मेरे पास वापस आ गया’