Mothers Day 2023: मां की ममता और साहस पर आधारित हैं यह फिल्में, इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हैं उपलब्ध

 
Mothers Day 2023: मां की ममता और साहस पर आधारित हैं यह फिल्में, इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हैं उपलब्ध

Mothers Day 2023: मदर्स डे को स्पेशल बनाने के लिए हम आपको आज ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो 1 माह के साहस और ममता पर आधारित हैं. इन फिल्मों को आप अपनी मां के साथ घर बैठ कर देख सकते हैं. आपको यह फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मिल जाएंगी यानी आपको इतनी गर्मी में कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है घर बैठे आप अपनी मां के साथ इन फिल्मों को इंजॉय कर सकते हैं. चलिए आपको भी बताते हैं इन फिल्मों के बारे में.

कभी खुशी कभी गम

https://youtu.be/7uY1JbWZKPA

मल्टीस्टारर फिल्म कभी खुशी कभी गम साल 2001 में आई थी और यह फिल्म सिखों को काफी पसंद आई थी. इस फिल्म में एक मां की ममता को बखूबी दर्शाया गया है. करण जौहर द्वारा निर्देशित फिल्म अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, जया बच्चन, करीना कपूर और ऋतिक रोशन के अलावा और भी दिग्गज कलाकारों ने काम किया था. ये फिल्म आपको नेटफ्लिक्स पर मिल जाएगी.

WhatsApp Group Join Now

निल बटे सन्नाटा

https://youtu.be/rGrhXaVyltc

यह फिल्म साल 2015 में आई थी और इस फिल्म में मां बेटी की कहानी दिखाई गई है. फिल्म में दिखाया गया है कि एक बेटी जिसे पढ़ाई करना बिल्कुल पसंद नहीं है लेकिन उसकी मां चाहती है कि वह पढ़ लिखकर काबिल बने. दोनों की नोकझोंक और प्यार भरी कहानी दर्शकों को काफी पसंद आई थी. इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.

बधाई हो

https://youtu.be/unAljCZMQYw

आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा स्टार फिल्म बधाई हो में दर्शाया गया है कि समाज की रूढ़िवादी सोच से कैसे लड़ा जाता है. इस फिल्म को अपनी मां और पूरे परिवार के साथ बैठकर एंजॉय कर सकते हैं. इस फिल्म को आप डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

पंगा

https://youtu.be/QDP6tCC8zTo

कंगना रनौत स्टारर फिल्म पंगा 2020 में आई थी और इस फिल्म में कंगना रनौत ने बखूबी अपने किरदार को निभाया था. दिखाया गया था कि कैसे एक पूर्व कबड्डी चैंपियन को उसका परिवार दोबारा वापसी करने में और अपने सपने पूरे करने में मदद करता है. कंगना राणावत की फिल्म आप डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

मॉम

https://youtu.be/yl_JsDRfkbs

श्रीदेवी और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म मॉम एक ऐसी मां की कहानी पर आधारित है जो कोर्ट के द्वारा बरी कर दिए गए अपनी बेटी के रेपिस्ट से बदला लेने का फैसला करती है. इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स g5 पर देख सकते हैं. यह फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आई थी.

ये भी पढ़ें: Parineeti Chopra Engagement: कपूरथला हाउस में ‘राघव चड्ढा’ और ‘परिणीति’ की आज होगी सगाई, बहन प्रियंका पहुंची दिल्ली

Tags

Share this story