सांसद रवि किशन बोले- भोजपुरी फिल्मों में अश्लील सामग्री पर लगे रोक, कानून बनाने को लिखा पत्र
मशहूर अभिनेता और सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) ने सोमवार को भोजपुरी फिल्मों में अश्लील सामग्री पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कानून बनाने की मांग की है. इसको लेकर गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने केंद्रीय सूचना मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. उनका कहना है कि भोजपुरी फिल्मों में अश्लील सामग्री जनता को दिखाने पर अंकुश लगाया जाए.
अभिनेता और गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि भोजपुरी हमारी व्यवहारिक भाषा संस्कृति है, इसे जानने व समझने वाले लगभग 25 करोड़ लोग है. फिर उन्होंने लिखा कि पूरी दुनिया में यह भाषा बोली जाती है. ऐसे में भोजपुरी फिल्मों और गानों में अश्लीलता के उपयोग पर रोक लगाई जाए और इस पर अंकुश लगाकर को लेकर क़ानून बनाया जाए.
आपको बता दें कि केंद्रीय सूचना मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर भोजपुरी सिनेमा में अश्लील सामग्री पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कानून बनाने की मांग की है. उनका कहना है कि भोजपुरी फिल्मों के गानों और फिल्मों में अश्लील सामग्री पर रोक लगाई जाए.
ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने अंडरटेकर से हुई फाइट को लेकर किया खुलासा, फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन