{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Muskan Baby ने हरा-सफेद सूट पहन दिखाई अपनी ओवर लोड जवानी, स्टेज पर लगाए गोलगप्पे जैसे चटपटे ठुमके

 

हरियाणा की मशहूर स्टेज मुस्कान बेबी (Muskan Baby ka Dance) को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता है, जिसके कारण ही उनकी फैन फालोइंग भी दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. वहीं आजकल मुस्कान का एक डांस वीडियो काफी गदर मचा रहा है क्योंकि इसमें वह डांस में सपना को भी कांटे की टक्कर दे रही हैं. साथ ही वह स्टेज पर दिल खोलकर डांस भी कर रही हैं.

सबसे पहले आप इस वीडियो को देखिए जिसमें मुस्कान हरा सफ़ेद सूट में गजब के ठुमके लगा रही हैं, जिसे देखकर पब्लिक उनके डांस में डूब जा रही है. इतना ही नहीं डांस करने के साथ ही बेबी कमाल के एक्सप्रेशंस देकर भी लोगों के दिलों पर छुरियां चला रही हैं. मुस्कान बेबी का डांस देखकर पब्लिक जमकर तालियां और सीटियां बजा रही हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि मुस्कान बेबी का डांस देखने के लिए लोगों का हुजूम लगा हुआ है.

देखिए Muskan Baby का डांस

https://youtu.be/4zLMU_E71qc

आपको बता दें कि इस वीडियो को यूट्यूब के पेज Keshu Haryanvi पर शेयर किया गया है जिसे लोग जमकर प्यार दे रहे हैं. साथ ही इस वीडियो को अब तक हजारों की संख्या में लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई सारे लोगों ने वीडियो देखने के बाद कमेंट भी किए हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा 'ये है सुपरस्टार डांसर'.

ये भी पढ़ें: गोरी नागोरी ने खचाखच भीड़ में लगाए चकाचक ठुमके, डांस से सपना को दी सीधी टक्कर!