Muskan Baby ने स्टेज पर कबूतर की तरह उछल-उछल कर किया डांस, ठुमके देख बूढ़े ताऊ की लचक गई कमर

हरियाणा की मशहूर स्टेज मुस्कान बेबी (Muskan Baby) को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता है, जिसके कारण ही उनकी फैन फालोइंग भी दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. वहीं आजकल मुस्कान का एक डांस वीडियो काफी गदर मचा रहा है क्योंकि इसमें वह डांस में सपना को भी कांटे की टक्कर दे रही हैं. साथ ही वह स्टेज पर दिल खोलकर डांस भी कर रही हैं. इस वीडियो में मुस्कान बेबी सफेद सूट में कहर ढा रही हैं.
वीडियो में मुसकाम बेबी सफेद सूट पहन स्टेज पर जबरदस्त डांस करती नज़र आ रही हैं और लोग उनका डांस देखकर तालियां बजा रहे हैं. मुस्कान बेबी का डांस देख लोग जमकर तालियां बजा रहे हैं और डांस देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है. वीडियो में मुस्कान बेबी सफेद रंग का सूट पहन कबूतर डांस करती दिखाई दे रही हैं. हरियाणवी डांसर का यह कातिलाना अंदाज देख पब्लिक जमकर तालियां और सीटियां बजा रही है.
देखिए Muskan Baby का डांस
इस वीडियो को आप यूट्यूब पर SPECIAL RAGANI Studio पर देख सकते हैं. इस वीडियो पर अब तक 1 लाख 90 हज़ार व्यूज आ चुके हैं. इस वीडियो में मुस्कान बेबी का डांस देखकर आप भी उनके फैन बन जाएंगे. मुस्कान बेबी का डांस देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं और जहां भी उनका डांस होता है वहां पर भीड़ जमा हो जाती है.
ये भी पढ़ें: Kajal Raghwani ने सूट पहन Khesari Lal Yadav के साथ किया लल्लनटॉप डांस, वीडियो देख बॉडी में आ जाएगा करंट