Welcome 3 को लेकर नाना पाटेकर का छलका दर्द, बोले- ‘शायद मैं बूढ़ा हो गया इसलिए 

 
Welcome 3 को लेकर नाना पाटेकर का छलका दर्द, बोले- ‘शायद मैं बूढ़ा हो गया इसलिए 

Welcome 3: बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर दशकों से फिल्मी दुनिया पर राज कर रहे हैं, अब जल्द ही नाना विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' में नजर आएंगे, इस फिल्म में नाना एक वैज्ञानिक की भूमिका निभाएंगे। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हुआ था. इसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं, अब नाना पाटेकर ने 'द वैक्सीन वॉर' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अक्षय कुमार की फिल्म वेलकम 3 पर जमकर निशाना साधा है। आपको बता दें कि हाल ही में अक्षय कुमार और दिशा पटानी की फिल्म वेलकम 2 का टीजर रिलीज हुआ है, जिसमें ना तो नाना पाटेकर नजर आए और ना ही अनिल कपूर. वही नाना पाटेकर इस टीचर के सामने आने के बाद वेलकम फ्रेंचाइजी के फैंस काफी निराश हैं. 

आपको बता दें कि डी वैक्सीन वॉर के ट्रेलर लॉन्च के दौरान जब नाना पाटेकर से पूछा गया कि वह वेलकम 3 का हिस्सा क्यों नहीं बने तो इस पर नाना पाटेकर ने कहा कि उन्हें लगता था कि हम बूढ़े हो गए हैं, इसीलिए शायद उन्होंने ऐसा किया. हमें फिल्म में अनुमति न दें. इसके बाद उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि हम अभी बूढ़े नहीं हुए हैं इसलिए उन्होंने हमें ले लिया, ये बहुत सीधी सी बात है और इंडस्ट्री आपके लिए कभी बंद नहीं होती, अगर आप अच्छा काम करना चाहते हैं तो लोग हमें ले लेते हैं, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तुम्हें यह समझना चाहिए कि तुम क्या करना चाहते हो या क्या कर सकते हो, मैं समझता हूं कि यह मेरा पहला मौका है, या मेरा आखिरी मौका, मुझे उतनी ही जिंदगी लगानी चाहिए, हर किसी को कम मिलता है, यह उस पर निर्भर करता है आप। चाहे आप ऐसा करना चाहें या न करें.

WhatsApp Group Join Now

इसके साथ ही आपको बता दें कि नाना पाटेकर और पल्लवी जोशी स्टार और फिल्म द वैक्सीन वार 28 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म कोरोना वायरस महामारी के दौरान वैक्सीन बनाने में भारतीय वैज्ञानिकों के प्रयासों को दिखाती है। बोर के ट्रेलर को भी दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है, अब देखना यह है कि लोगों को यह फिल्म कितनी पसंद आती है.

Tags

Share this story