इस गंभीर बीमारी से जूंझ रहे Naseeruddin Shah, बताया - रातों को नहीं आती चैन की नींद

 
इस गंभीर बीमारी से जूंझ रहे Naseeruddin Shah, बताया - रातों को नहीं आती चैन की नींद

नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने उमराव जान, मंडी, मोहरा और सरफरोश जैसी कई शानदार फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है. हाल ही में नसीरुद्दीन ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी एक बीमारी का जिक्र किया है जिससे पर इस समय ग्रसित हैं. एक्टर ओनोमैटोमेनिया नाम की बीमारी से जूंझ रहे हैं. इस बीमारी में उन्हें किस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है नसीरुद्दीन शाह ने इसका भी जिक्र किया है.

दरअसल ओनोमैटोमेनिया बीमारी में व्यक्ति बिना किसी वजह से कोई शब्द, वाक्य, कविता या भाषण को दोहराता रहता है. एक्टर ने बताया, 'मैं मजाक नहीं कर रहा हूं. इस बीमारी में आप किसी शब्द, वाक्य या कविता को दोहराता रहते हैं. इसकी कोई वजह नहीं होती है. जब मैं सो रहा होता हूं तब भी इसी स्थिति में होता हूं. उन्होंने आगे कहा कि अगर आपको विश्वास नहीं है तो इस बीमारी के बारे में आप डिक्शनरी में देख सकते हैं. यह एक मेडिकल स्थिति है.'

WhatsApp Group Join Now
इस गंभीर बीमारी से जूंझ रहे Naseeruddin Shah, बताया - रातों को नहीं आती चैन की नींद

नसीरुद्दीन शाह के फैंस उनकी बीमारी की खबर सुनकर उनके स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं. आपको बता दें एक्टर हाल ही में फिल्म गराइयां में नजर आए थे. इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह ने दीपिका पादुकोण के पिता का रोल प्ले किया था.

बता दें हाल ही में पंकज कपूर की बेटी सनाह कपूर की शादी में नसीरुद्दीन शाह अपनी पत्नी रत्ना शाह के साथ नजर आए थे. उन्होंने रत्ना पाठक की बहन सुप्रिया पाठक और पति पंकज कपूर के साथ एक तस्वीर भी खिंचवाई थी जिसके लोगों ने काफी पसंद किया.

ये भी पढ़ें: Palak Tiwari ने शेयर किया बिकिनी लुक, स्विमिंग पूल में नहाते हुए कर रहीं हैं मस्ती

ये भी जरूर देखें: Shehnaaz Gill: बचपन की यादों में शहनाज़! फोटो शेयर करते हुए लिखा -ज़िदंगी कितनी आसान थी #Shorts

https://www.youtube.com/watch?v=WFbmTT_hOws

Tags

Share this story