Nawazuddin Siddiqui पर उनकी पत्नी 'आलिया सिद्दीकी ने लगाए गंभीर आरोप, बोलीं '7 दिन तक खाना और सोने को बिस्तर…

 
Nawazuddin Siddiqui पर उनकी पत्नी 'आलिया सिद्दीकी ने लगाए गंभीर आरोप, बोलीं '7 दिन तक खाना और सोने को बिस्तर…

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui) के बीच लंबे समय से‌ विवाद चल रहा है. पिछले कई दिनों से कोर्ट में इसकी सुनवाई भी चल रही है. अब हाल ही में आलिया सिद्दीकी के वकील ने नवाजुद्दीन और उनकी फैमिली पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नवाजुद्दीन और उनकी फैमिली ने आलिया को पिछले 1 हफ्ते से खाना नहीं दिया ना ही सोने के लिए बिस्तर और नहाने के लिए बाथरूम यूज़ करने दिया.

आलिया सिद्दीकी ने लगाए नवाजुद्दीन पर गंभीर आरोप

नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui) के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा है और अब यह मामला काफी चर्चा में आ रहा है क्योंकि अब आलिया ने नवाजुद्दीन और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आलिया सिद्दीकी के वकील ने कहा कि 'नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी फैमिली मेरी क्लाइंट को घर से निकालने की सारी कोशिशें कर चुके हैं'. उन्होंने कहा कि 'आलिया पर नवाजुद्दीन और उनकी फैमिली ने काफी अत्याचार किया है. पुलिस के जरिए आलिया को गिरफ्तार कराने और पुलिस स्टेशन में लाने की धमकी भी दी'.

WhatsApp Group Join Now

आलिया ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था वीडियो

हाल ही में सोशल मीडिया पर आलिया सिद्दीकी ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उनके साथ दो बच्चे सोते हुए दिखाई दे रहे हैं. आलिया सिद्दीकी ने यह वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था मुझे पिछले 7 दिनों से अपने ही पति के घर में रहने के लिए मजबूर किया जा रहा है. उन्होंने बताया की मुझे सिर्फ हॉल का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है मेरे दो बच्चे दुबई से आए हैं और दोनों हॉल में सोफा जोड़कर मेरे साथ सोते हैं.

आलिया सिद्दीकी ने मांगा इंसाफ

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने बताया कि उनके वकील को भी कोर्ट के कागजों पर सिग्नेचर नहीं लेने दिए जा रहे थे. क्या उनके ससुराल वालों का पीड़न कभी खत्म होगा? उन्होंने आखिर में लिखा कि उन्हें इंसाफ का इंतजार है. आलिया सिद्दीकी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ और लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी.

ये भी पढ़ें: Pathaan Box Office Day 7: बॉक्स ऑफिस पर बुलेट की रफ्तार से दौड़ी पठान, सातवें दिन की ताबड़तोड़ कमाई

Tags

Share this story