Neha Kakkar और Rohanpreet Singh ने पेरिस में बिखेरा प्यार का जादू, तस्वीरों में Lip Lock करते आए नजर

  
Neha Kakkar और Rohanpreet Singh ने पेरिस में बिखेरा प्यार का जादू, तस्वीरों में Lip Lock करते आए नजर

नई दिल्लीः बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) हमेशा ही अपने गानों से फैंस के दिलों में राज करती हैं। हम आपको बता दें, नेहा अक्सर अपने करियर के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को भी एंज्वॉय करती हुई सुर्खियों में नजर आती हैं।

Neha Kakkar और Rohanpreet Singh ने पेरिस में बिखेरा प्यार का जादू, तस्वीरों में Lip Lock करते आए नजर
Image Credit: Neha Kakkar/Instagram

नेहा कक्कर अक्सर अपने पति रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) संग सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करती रहती हैं। जहां अक्सर ये ब्यूटीफुल कपल हैप्पी मूड में नजर आता है और बेहद [प्यारा लगता हैं। इस बीच उनकी नई तस्वीर सामने आई है, जो जमकर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा रही हैं। जिसमें यह लवली कपल पेरिस (Paris) में रोमांस करते नजर आ रह हैं।

Neha Kakkar और Rohanpreet Singh ने पेरिस में बिखेरा प्यार का जादू, तस्वीरों में Lip Lock करते आए नजर
Image Credit: Neha Kakkar/Instagram

हम आपको बता दें, नेहा कक्कर ने अभी कुछ ही घंटे पहले कुछ तस्वीरों का गुच्छा अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के साथ शेयर की है। इन तस्वीरों में नेहा अपने पति रोहन प्रीत के साथ लिप लोक करती नजर आ रही हैं। यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं और तेजी से वायरल हो रही हैं।

Neha Kakkar और Rohanpreet Singh ने पेरिस में बिखेरा प्यार का जादू, तस्वीरों में Lip Lock करते आए नजर
Image Credit: Neha Kakkar/Instagram

बता दें, नेहा कक्कड़ इन दिनों पेरिस में (Paris) में अपने पति के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। हाल ही में उनकी नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस का ध्यान आकर्षित कर रही हैं, जिसमें कपल पेरिस की खूबसूरती के साथ रोमांटिक पल को एंजॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन वायरल तस्वीरों में नेहा रेड कलर की ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। वहीं रोहनप्रीत व्हाइट आउटफीट पहने हुए हैं।

Neha Kakkar और Rohanpreet Singh ने पेरिस में बिखेरा प्यार का जादू, तस्वीरों में Lip Lock करते आए नजर
Image Credit: Neha Kakkar/Instagram

नेहा ने इन तस्वीरों को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, "प्यार का शहर #Peris खूबसूरत दिखता है! लेकिन केवल तभी जब आप आस-पास हों, मेरे प्यार के बिना नहीं! रोहनप्रीत सिंह”।

देखें तस्वीरें

ये भी पढ़ें: प्रेग्नेंट है Neha Kakkar? खुद कक्कड़ परिवार ने किया सिंगर की प्रेगनेंसी पर खुलासा!

जरूर देखें: Neha Kakkar struggle story: नेहा कक्कड़ कैसे बनीं आम से ख़ास

https://www.youtube.com/watch?v=Dg2RhFbYCzI&t=2s

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी