Neha Kakkar के भाई Tony Kakkar इस हसीना को कर रहे हैं डेट. जानें

 
Neha Kakkar के भाई Tony Kakkar इस हसीना को कर रहे हैं डेट. जानें

अपनी आवाज़ के जादु से सबका दिल जीतने वाली सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और उनके भाई टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) इंडस्ट्री में बेस्ट भाई-बहन की जोड़ी से जाने जाते है. वहीं इनदिनों नेहा और टोनी की जोड़ी ने अपने सॉन्गस से खूब धमाल मचाया हुआ है.

दरअसल नेहा और उनके भाई टोनी आजकल एक के बाद एक हिट गाने लोगों के लिए लेकर आएं है जो रिलीज होते ही छा रहे हैं. लेकिन इस बीच नेहा के भाई टोनी कक्कड़ को लेकर एक ख़बर सामने आई है. रिपोर्टस की मानें तो टोनी कक्कड़ इनदिनों एक खूबसूरत हसीना को डेट कर रहे हैं.

बता दें कि टोनी कक्कड़ इनदिनों 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) फेम निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) को डेट कर रहे हैं. ख़बरो के मुताबिक अब निक्की तम्बोली और टोनी कक्कड़ इंडस्ट्री के नए कपल हैं. वहीं बॉलीवुड के गलियारों में दोनों को लेकर चर्चाएं तेज हैं.

साथ ही निक्की अपना दूसरा म्यूजिक वीडियो टोनी कक्कड़ के साथ बना रही हैं. शूटिंग के साथ-साथ निक्की तम्बोली कम्पोजर टोनी कक्कड़ के पुराने गानों पर छूमती नजर आ रही हैं. यहां तक कि निक्की तम्बोली ने टोनी कक्कड़ की तस्वीर पर एक कमेंट भी किया था, जो खूब वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने लिखा, ‘इतने क्यूट क्यों हो?’

WhatsApp Group Join Now

वैसे ये भी बता दें कि अभी दोनों की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है. दोनों ने इस बारे में अभी तक सोशल मीडिया पर भी कुछ नहीं कहा है.

ये भी पढ़ें: Aamir Khan के बाद Dharmendra के घर पहुंचा कोरोना, 3 लोग पाए गए पॉजिटिव

Tags

Share this story