भोजपूरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) आयेदिन अपने नये गानों से धूम मचाते रहते हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. खेसारी अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई फोटो और वीडियो भी शेयर करते रहते हैं.
वहीं अब खेसारी लाल का नया गाना इनदिनो खुब धमाल मचा रहा है. जी हां खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की जोड़ी हमेशा से लोगों की फेवरेट रही है. इन दोनों का गाना ‘राजा जी तोहरे भईनी’ (Raja Ji Tohare Bhaini) अब जमकर लोगों का दिल जीत रहा है.
बता दें कि यह गाना खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की फिल्म ‘लिट्टी चोखा’ (Litti Chokha) का है. बात करें इस गाने के वीडियो की तो गाने में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की रोमांटिक जोड़ी ने एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया है.
इस गाने को रिलीज हुए अभी 24 घंटे भी नहीं हुए और इसे अब तक तकरीबन 6 लाख व्यूज मिल चुके हैं. फिलहाल ये एक ऑडियो सॉन्ग है लेकिन गाने से खेसारी और काजल के डांस की कुछ तस्वीरें जोड़कर इसे वीडियो में ढाला गया है. इस गाने को उमा लाल यादव ने लिखा है और ओम झा ने इसका म्यूजिक दिया है.
ये भी पढ़ें: Shilpa Shetty To Bobby Deol- ये बॉलीवुड स्टार्स हैं बड़े रेस्टोरेंट के मालिक