Nirahua और Aamrapali Dubey की जोड़ी है धासु, दोनों ने मिलकर दिखाया लवली डांस

 
Nirahua और Aamrapali Dubey की जोड़ी है धासु, दोनों ने मिलकर दिखाया लवली डांस

अम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) निरहुआ (Nirahua) की जोड़ी काफी पसंद करते हैं और दोनों की जोड़ी आग लगा देती है. निरहुआ और आम्रपाली का एक और गाना यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है जिसका नाम है 'नई झुलनी के छाईया' यह गाना दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है और दोनों की जोड़ी इस गाने में आग लगा रही है. निरहुआ और आम्रपाली इस वीडियो में खेतों के बीचो बीच रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं.

Nirahua और Aamrapali Dubey का लाजवाब वीडियो

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि आम्रपाली दुबे अपनी अदाओं से निरहुआ को रिझा रही हैं. वीडियो में दोनों की जोड़ी तहलका मचा रही है और फैंस को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि आम्रपाली दुबे और निरहुआ खेतों के बीचों बीच जबरदस्त रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं. कभी खटिया पर तो कभी खेतों में ठुमके लगाते दिखाई दे रहे हैं. निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी तो वैसे ही सुपरहिट है और इस गाने में दोनों अपने डांस से चार चांद लगा रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://youtu.be/HjAUlsi9QwA

इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और आप इस वीडियो को यूट्यूब चैनल Nirahua Official पर देख सकते हैं. वीडियो को लोग इतना पसंद कर रहे हैं कि इस पर 7.4 मिलियन व्यूज आ चुके हैं और कमेंट सेक्शन में फैंस दोनों के डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कोई कह रहा है 'यह सुपरहिट जोड़ी' तो कोई कह रहा है 'जियो निरहुआ भैया'.

ये भी पढ़ें: Rakhi Sawant Adil Khan: राखी सावंत के चेहरे पर नज़र आई खुशी, बोलीं ‘मेरा आदिल मेरे पास वापस आ गया’

Tags

Share this story