Bigg Boss 15 के बाद Nishant Bhat की चमकी किस्मत, हाथ लगा ये बड़ा प्रोजेक्ट

नई दिल्लीः रिएलिटी शो 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) अपना दमदार प्रदर्शन दिखा चुके निशांत भट्ट (Nishant Bhatt) एक डांस कोरियोग्राफर हैं, जिन्होंने शो में एंट्री ली और अपनी ऐसी छाप छोड़ी की वो टॉप 5 का हिस्सा बनें। वहीं, निशांत को शो में कितनी बार ये कहते सूना गया कि वो डांस रियलिटी शो के जज बनना चाहते हैं। 'बिग बॉस 15' और बिग्ग बॉस OTT फेम निशांत का ये सपना अब पूरा होने जा रहा है।
आपको बता दें, कोरिओग्राफर निशांत भट्ट के हाथ के एक बड़ा प्रोजेक्ट आया है। 'बिग बॉस' ऐसा शो है जिसका हिस्सा बने कंटेस्टेंट्स की किस्मत चमक उठती है, ऐसा ही कुछ निशांत के साथ भी हुआ। टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस खत्म होने के बाद ही निशांत भट्ट एक और रियलिटी शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, निशांत भट्ट टीवी रिएलिटी शो 'डांस दिवाने जूनियर' में एक अहम भूमिका में नजर आने वालों। जिसमें निशांत बतौर जज । ये शो कलर्स टीवी पर के रूप में देखे जाएंगे।ही प्रसारित किया जाएगा। हालांकि, मेकर्स की तरफ से अबतक इस खबर की पुष्टि नहीं हो सकी है। बताते चलें कि, निशांत भट्ट इंडस्ट्री के जाने-माने कोरियोग्राफर हैं। लेकिन अबतक उन्हें किसी शो को जज करने का मौका नहीं मिल पाया है।
बता दें कि निशांत 'बिग बॉस 15' से पहले 'बिग बॉस ओटीटी' में नजर आए थे। उस शो में निशांत रनरअप रहें और उनकी BB 15 जर्नी बेहद दिलचस्प रही। वहीं, 'बिग बॉस 15' में निशांत ने 10 लाख रुपए का बैग लेकर शो से बाहर आने का फैसला किया और उनका ये फैसला सही निकला।