Alia Bhatt नहीं अब ये खूबसूरत एक्ट्रेस बनेंगी नितेश तिवारी की 'रामायण की सीता', जानें कौन होगा रावण

Nitesh Tiwari Ramayana: फिल्म ब्रम्हास्त्र में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की जोड़ी ने तहलका मचा दिया था. निर्माता और निर्देशक नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) एक बार फिर से अपनी आने वाली फिल्म रामायण में दोनों को साथ लाने जा रहे हैं लेकिन इसे लेकर एक बड़ा ट्विस्ट सामने आया है. फैंस रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी देखने को बेकरार हैं लेकिन शायद फैंस की इच्छा अधूरी रह जाए क्योंकि माता सीता के किरदार के लिए साउथ एक्ट्रेस सई पल्लवी के नाम की भी चर्चा हो रही है.
नितेश तिवारी की फिल्म को लेकर आया नया अपडेट
रामायण एक ऐसा ग्रंथ है जिसके साथ हिंदू धर्म के लोगों की आस्था जुड़ी है और इस पर अगर कोई भी सीरियल या फिल्म बनती है तो कुछ चीजों का खास ध्यान रखना पड़ता है. हाल ही में आदिपुरुष को लेकर काफी बवाल हुआ क्योंकि फिल्म में रामायण के साथ खिलवाड़ किया गया जिसके बाद यह फिल्म असफल साबित हुई. अब सबकी नजर नितेश तिवारी की आने वाली फिल्म रामायण (Nitesh Tiwari Ramayana) पर है. दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स भी इस फिल्म पर नजर बनाए हुए हैं.
यह एक्ट्रेस निभाएंगी सीता माता का किरदार
नितेश तिवारी ने जब से फिल्म रामायण की अनाउंसमेंट की है तब से यह फिल्म चर्चा में बनी हुई है और इसका कोई भी अपडेट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो जाता है. वहीं हाल ही में एक नया अपडेट सामने आया है जिसमें जानकारी मिली है कि रणबीर कपूर के अपोजिट आलिया भट्ट नहीं बल्कि साउथ एक्ट्रेस सई पल्लवी (Sai Pallavi) होंगी. मेकर्स ने फैसला किया है कि रणवीर कपूर 'श्री राम' का किरदार निभाएंगे और सई पल्लवी 'माता सीता' का.
कौन करेगा रावण का किरदार?
रामायण फिल्म में रावण के किरदार के लिए केजीएफ फेम एक्टर यश (Yash) को अप्रोच किया गया है. हालांकि अभी मेकर्स ने इस पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है. बीच में यह भी खबरें आई थी कि एक्टर यश ने रावण का किरदार करने से मना कर दिया है. अब फिल्म के मेकर्स का ऑफिशल स्टेटमेंट आने के बाद ही फिल्म की पूरी स्टारकास्ट पता लगेगी.
ये भी पढ़ें: OMG 2 Teaser: अपने भक्त की मदद करने के लिए धरती पर उतरे भगवान शिव, टीजर देख आप भी बोलेंगे ‘हर हर महादेव’