Oscars 2021: ऑस्कर में Nomadlandफिल्म का दिखा जलवा, 3 अवॉर्ड्स किए अपने नाम

 
Oscars 2021: ऑस्कर में Nomadlandफिल्म का दिखा जलवा, 3 अवॉर्ड्स किए अपने नाम

ऑस्कर अवॉर्ड 2021 (Oscars Awards 2021) की शुरूआत हो गई है. यह अवॉर्ड सिनेमा जगत की दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड है. वहीं अमेरिका के लॉस एंजिल्स में 93वां एकेडमी अवार्ड्स यानी ऑस्कर सेरेमनी में अबतक कई कैटेगरी में अवार्ड दिए जा चुके हैं.

लेकिन इस साल जो सबसे ज्यादा चर्चा में रही वह नोमालैंड फिल्म (Nomadland Movie) है. दरअसल इस फिल्म को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है. साथ ही इस फिल्म ने बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड भी अपने नाम किया है.

https://twitter.com/ANI/status/1386520773561487361?s=20

इन सब के अलावा Anthony Hopkins को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. फिल्म 'द फादर' के लिए Anthony को यह अवॉर्ड मिला है. वहीं Nomadland के लिए Frances McDormand ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता है.

ऑस्कर्स इन मेमोरियम सेक्शन में हॉलीवुड स्टार्स चैडविक बोसमैन, सिसली टायसन और क्रिस्टोफर प्लमर संग इरफान खान को श्रद्धांजलि दी गई. फिल्म Judas and The Black Messiah के गाने Fight For You को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला है. D'Mile और H.E.R. को म्यूजिक और H.E.R. और Tiara Thomas को लिरिक्स के लिए अवॉर्ड दिया गया है.

WhatsApp Group Join Now

बता दें कि साल 2020 में आई नोमाडलैंड एक अधेड़ उम्र की महिला की कहानी है, जो अपने पति की मौत के बाद खानाबदोश की जिंदगी जीती है. वो एक वैन में रहती है, अलग-अलग जगह काम करती है और अमेरिका के अलग-अलग हिस्सों में अपना बसेरा करती है.

फिल्म में Frances McDormand लीड रोल में हैं, जिन्हें आपने Fargo और North Country जैसी फिल्मों में देखा होगा.

अवार्ड की पूरी लिस्ट

  • The Father फिल्म के लिए Anthony Hopkins को बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड दिया गया है.
  • Nomaland के लिए Frances McDormand ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता है.
  • फिल्म नोमालैंड ने बेस्ट पिक्चर का ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
  • ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड Fight For You को मिला है.
  • फिल्म एडिटिंग का ऑस्कर अवॉर्ड Sound Of Metal को मिला है.
  • The Father को एडॉप्टेड स्क्रीनप्ले का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है.
  • Mank ने बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस फिल्म के लिए Erik Messerschmidt को अवॉर्ड दिया गया है. इस फिल्म ने बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन का अवॉर्ड भी अपने नाम किया है.
  • फिल्म नोमालैंड के लिए निर्देशक क्लोइ चाओ ने ऑस्कर अवॉर्ड जीत लिया है.
  • Yuh-Jung Youn ने फिल्म मिनारी के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ऐसे करके उन्होंने इतिहास रच दिया है. ये पुरस्कार जीतने वाली वो पहली कोरियन महिला बन गई हैं.
  • बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स- Tenet
  • बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन- Black Bottom
  • बेस्ट मेअकप, हेयर- Black Bottom
  • बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर- My Octopus Teacher

Tags

Share this story