इजरायल से बचकर Nushrratt Bharuccha सही सलामत आई घर, एक्ट्रेस की आँखों में दिखा डर

Nushrratt Bharuccha Back Mumbai: फिलिस्तीन और इजरायल के बीच का माहौल काफी ज्यादा इस समय गरमाया हुआ है। आपको बता दे की शनिवार की सुबह फलस्तीन ने इसराइल पर हमला किया है। इसके साथ ही इस हमले में 300 लोगों की जान भी गई है और हजारों की संख्या में लोग घायल हो गए हैं। इस बीच खबर यह भी आ रही थी कि नुसरत भरूचा इजरायल में फस गई है। जिसके चलते एक्ट्रेस से संपर्क नहीं हो पा रहा था हालांकि अब नुसरत के परिवार और फैन्स के लिए एक राहत भरी खबर सामने आ गई है ऐक्ट्रेस अपने देश वापस आ गयी हैं। लेकिन जब उन्हें एयरपोर्ट पर देखा गया तो उनकी आंखों में एक अलग ही डर और आँशु नज़र आ रहे थे।
नुसरत भरूचा लोटी मुंबई
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का एक वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपनी बॉडीगार्ड के साथ एयरपोर्ट पर नजर आ रही है। लेकिन इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि नुसरत के चेहरे पर अलग ही डर देखने को मिला है जैसे ही एक्ट्रेस एयरपोर्ट से बाहर आती है। तो मीडिया उन्हें चारों तरफ से घेर लेती है इस दौरान एक्ट्रेस के चेहरे पर दर खामोशी और वह इमोशनल भी होती नजर आती है, उन्होंने मीडिया से कहा मैं घर आ गई हूं, प्लीज मुझे घर जाने दो, प्लीज मुझे कार तक जाने दो, और वह अपनी कर में बैठकर अपने घर चली जाती है।
#WATCH | Actress Nushrratt Bharuccha arrives at Mumbai airport from Israel https://t.co/kLfmKomeN3 pic.twitter.com/FqyhOtj9FZ
— ANI (@ANI) October 8, 2023
दूतावास की मदद से पहुंची भारत
इससे पहले जब नुसरत का कोई आता पता नहीं मिल पा रहा था तो नुसरत भरूचा से दूतावास संपर्क करने में लगे हुए थे। और उनका संपर्क फिर मिल गया था, जिसके बाद दूतावास की मदद से उन्हें सुरक्षित वापस लाया जा रहा है। और वह सुरक्षित है और भारत लौट आई है इसके साथ ही आपको बता दे की नुसरत एक फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए इजरायल गई थी।