OMG 2 OTT Release: सिनेमाघरों के बाद इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है फिल्म, अक्षय कुमार ने टीजर में दिया हिंट

  
OMG 2 OTT Release: सिनेमाघरों के बाद इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है फिल्म, अक्षय कुमार ने टीजर में दिया हिंट

OMG 2 OTT Release: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर फिल्म ओ माय गॉड 2 (OMG 2) सिनेमाघरों में 11 अगस्त को दस्तक देने वाली है. फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया जिसे फैंस ने काफी सारा प्यार दिया और अक्षय कुमार के लुक को भी काफी पसंद किया. इससे पहले अक्षय कुमार ओ माय गॉड में कृष्ण जी के रूप में दिखाई दिए थे और ओ माय गॉड 2 में वह शंकर भगवान के रूप में दिखाई देंगे. फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी धूम मचाने के लिए तैयार है.

क्या इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म?

फिल्म ओ माय गॉड 2 अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है साथ ही फिल्म के मेकर्स ने इस फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने का हिंट भी टीजर में ही दे दिया. हाल ही में अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का टीजर शेयर किया जिसमें उन्होंने ज्योति देशपांडे का नाम भी लिखा हुआ है. आपको बता दें कि ज्योति देशपांडे जियो सिनेमा की प्रड्यूसर हैं. हालांकि अभी मेकर्स ने इस पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है.

टीज़र में अक्षय कुमार भगवान शिव के अवतार में आए नज़र

अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ओ माय गॉड 2 का टीजर (OMG 2 Teaser) रिलीज कर दिया गया. टीजर में पंकज त्रिपाठी यानी कांति शरण मुदगल भगवान शिव की शरण में जाकर उनसे प्रार्थना करते हैं और तभी अक्षय कुमार भगवान शिव के अवतार में पानी से बाहर आते हैं. इस टीचर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और अक्षय कुमार का किरदार भी लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. एक्टर ने खुद सोशल मीडिया पर फिल्म के टीचर को शेयर किया.

अरुण गोविल भी राम भगवान के किरदार में आएंगे नजर

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ओ माय गॉड 2 अगले महीने यानी 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इसके पहले भाग यानी ओ माय गॉड में साधु का किरदार निभा चुके गोविंद नामदेव भी फिल्में नजर आएंगे. दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म में भगवान श्री राम का किरदार निभा चुके एक्टर अरुण गोविल एक बार फिर से राम भगवान के किरदार में दिखाई देंगे.

यह भी पढ़ें: Mission Majnu: पाकिस्तान के लोगों ने उड़ाया फिल्म मिशन मजनू का मजाक, लोग बोले ‘इनका हाल देखो..

Share this story

Around The Web

अभी अभी