OMG 2 Release Date: 'गदर 2' और 'एनिमल' को टक्कर देने आ रहे हैं अक्षय कुमार, भगवान शिव के अवतार में आएंगे नजर

OMG 2 Release Date: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) कि साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म ओ माय गॉड ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. अब 11 साल बाद एक बार फिर से ओह माय गॉड 2 में अक्षय कुमार वापसी कर रहे हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ पंकज त्रिपाठी भी नजर आएंगे और फिल्म में अक्षय भगवान शिव के किरदार में दिखाई देंगे. एक्टर ने फिल्म का पोस्टर और रिलीज डेट अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है. इस पोस्ट फैंस जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी ओह माय गॉड 2
हाल ही में अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म ओह माय गॉड 2 (OMG 2) का पोस्टर शेयर करते हुए इसकी रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है. एक्टर ने पोस्टर शेयर किया जिसमें वह भगवान शिव के अवतार में दिखाई दे रहे हैं. पोस्टर पर हिंदी में फिल्म की रिलीज डेट लिखी हुई है. यह पोस्टर देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो रहे हैं और उनके लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
गदर 2 और एनिमल को टक्कर देंगे अक्षय कुमार
सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर 2 (Gadar 2) और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल (Animal) भी 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है. ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि कौन सी फिल्म किस पर भारी पड़ती है. सनी देओल की गदर टू का इंतजार फैंस काफी दिनों से कर रहे हैं वही रणबीर कपूर की एनिमल को लेकर भी फैंस काफी एक्साइटेड हैं. देखना यह होगा कि कौन सी फिल्म किसे पीछे छोड़ती है.
यह भी पढ़ें: Mission Majnu: पाकिस्तान के लोगों ने उड़ाया फिल्म मिशन मजनू का मजाक, लोग बोले ‘इनका हाल देखो..