OMG 2: क्या आदिपुरुष की तरह अक्षय कुमार की फिल्म पर भी होगा बवाल, जानें क्यों लोगों ने दी धमकी?

OMG 2: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जल्द ही उनकी आने वाली फिल्म ओ माय गॉड 2 में नजर आएंगे. फिल्म का एक नया पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है जिसमें अक्षय कुमार महादेव के अवतार में दिखाई दे रहे हैं, फिल्म 11 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है. हालांकि इससे पहले भी अक्षय कुमार ने एक पोस्टर शेयर किया था जिसमें वह महादेव के किरदार में दिखाई दे रहे थे लेकिन इस पोस्टर में उनका चेहरा सांप दिखाया गया है. यह पोस्टर देखने के बाद लोग कमेंट सेक्शन में फिल्म को लेकर कई बातें कर रहे हैं और चेतावनी भी दे रहे हैं.
लोगों ने फिल्म को लेकर दी चेतावनी
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ओ माय गॉड 2 का नया पोस्टर (OMG 2 New Poster) रिलीज कर दिया गया है और इसमें अक्षय कुमार भगवान शिव के रूप में नजर आ रहे हैं. फिल्म का पोस्टर जैसे ही रिलीज हुआ लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया. जहां कुछ लोग अक्षय कुमार के इस लुक को काफी पसंद कर रहे हैं वहीं कुछ लोग चेतावनी भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'अगर हिंदू धर्म के साथ कोई मज़ाक या खिलवाड़ हुआ तो सोच लेना' तो वहीं दूसरी यूज़र ने लिखा 'अब कोई खिलवाड़ नहीं होना चाहिए'.
इन फिल्मों को टक्कर देगी OMG 2
सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर 2 (Gadar 2) और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल (Animal) भी 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है. ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि कौन सी फिल्म किस पर भारी पड़ती है. सनी देओल की गदर टू का इंतजार फैंस काफी दिनों से कर रहे हैं वही रणबीर कपूर की एनिमल को लेकर भी फैंस काफी एक्साइटेड हैं. देखना यह होगा कि कौन सी फिल्म किसे पीछे छोड़ती है.
यह भी पढ़ें: Mission Majnu: पाकिस्तान के लोगों ने उड़ाया फिल्म मिशन मजनू का मजाक, लोग बोले ‘इनका हाल देखो..