OMG! Vidyut Jammwal ने बर्फीली झील में लगाई ऐसी छलांग, Viral Video देख फैंस के भी कांपे हाथ

 
OMG! Vidyut Jammwal ने बर्फीली झील में लगाई ऐसी छलांग, Viral Video देख फैंस के भी कांपे हाथ

Vidyut Jammwal Viral Video: कमांडो स्टार एक्शन विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसे देख उनके फैंस की आंखें फटी की फटी रह गई हैं. जी हां, हाल ही में एक्टर का एक वीडियो सामने आया है. जो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है.

आपको बता दें विद्युत ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक्ट्रेस बिना कपड़े पहने बर्फ के बीच जम रहे पानी में डुबकी लगाने के लिए पहुंच गए. हमे पूरा भरोसा है कि आपको यह बात सुनकर यकीनन कंबल ओढ़े हुए ठंड जरूर लग गई होगी. जब से उन्होंने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर डाला है, तभी से विद्युत की ये छोटी सी वीडियो क्लिप आग की तरह फैल रही है.

WhatsApp Group Join Now
OMG! Vidyut Jammwal ने बर्फीली झील में लगाई ऐसी छलांग, Viral Video देख फैंस के भी कांपे हाथ
Image Credit: Instagram/ Vidyut Jammwal

इस वीडियो में पहले तो विद्युत जामवाल ठंड से बचने के लिए हैवी कपड़े पहने हुए नजर आए लेकिन एक-एक कर जब वह अपने शरीर से कपड़े उतारने लगे तो उन्हें देखने वालों को भी ठंड महसूस होने लगी. पहले तो उन्होंने अपना ब्लैक सूट निकाला फिर बूट्स निकाले… ऐसे में एक-एक कर सारे कपड़े निकालते हुए सिर्फ ब्लैक शॉर्ट्स पहने बर्फीले तालाब में चलते चले गए.

यहां देखें वायरल वीडियो

आपको बता दें, क्लिप को शेयर करते हुए विद्युत जामवाल ने कैप्शन में बड़ा मोटीवेटिंग पोस्ट लिखा है, विद्युत ने लिखा, 'ट्रेन लाइक विद्युत जामवाल… आपसे कोई भी यह कहे कि यह काफी मुश्किल है यहां तक कि आपका दिमाग भी. यह बात जैन में बिना एक्सपीरियंस के आई है… यह बेहद आसान है करके देखिए…अपने बनाए बैरियर्स को तोड़िए.. इसे अपनी बकेट लिस्ट का हिस्सा बनाइए.'

ये भी पढ़ें: Suhana Khan और Amitabh Bachchan के नाती Agastya Nanda बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार, इस फिल्म में नजर आ सकते है साथ

जरूर देखें:

https://www.youtube.com/watch?v=nldndoixxo8

Tags

Share this story