4 जनवरी को Lata Mangeshkar ने किया था आखिरी ट्वीट, लिखी थी ये दुख भरी बात

 
4 जनवरी को Lata Mangeshkar ने किया था आखिरी ट्वीट, लिखी थी ये दुख भरी बात

देश की महान गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) और उनकी मधुर आवाज को आज हम सबने हमेशा के लिए खो दिया. लता के गानों ने देश ही नहीं बल्कि दुनिया में भी नाम कमाया है, इस वजह से ही उनके गानों को विदेशों में काफी पसंद किया जाता है. वहीं आज लता ने सुबह के समय दुनिया को अलविदा कह दिया. लेकिन इससे पहले यानि नए साल के बाद उन्होंने एक आखिरी ट्वीट किया था.

अपने इस अंतिम ट्वीट में यानि चार जनवरी को उन्होंने लिखा है कि 'प्यार करनेवाली मां, अनाथ बच्चों की मां ,बड़ी समाज सुधारक सिंधुताई सपकाल, इनकी देहांत की खबर सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ. उनके देहांत से समाज का काफी नुकसान हुआ है. दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार देकर हमने उन्हें सन्मानित भी किया था. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे'.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/mangeshkarlata/status/1478425470983196683

चार जनवरी को ही उन्होंने दो ट्वीट किए थे. इससे पहले भी एक ट्वीट किया था, जिसमें लिखा था कि 'आज हम सबके प्यारे पंचम की पुण्यतिथि है, उन्हें जितना भी संगीत बनाया वो श्रवणे था और आज भी लोकप्रिय हैं. मैं उसकी याद को विनम्र अभिवादन करती हूं'.

आपको बता दें कि 8 जनवरी से लता मंगेशकर कोरोना वायरस की चपेट में आ गई थी, जिसके बाद से वह ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती थीं. फिर एतियातन उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था, कुछ दिनों तक उसमें ही रहीं. इसके बाद अभी कुछ दिनों पहले ही उन्हें आईसीयू से बाहर लाया गया था, लेकिन फिर जब दोबारा से उनकी तबीयत बिगड़ी तो उन्हें वेटिलेंटर पर शिफ्ट कर दिया गया था. हालांकि आज उनका स्वर्गवास हो गया है.

Lata Mangeshkar Passes Away: नहीं रहीं सुर की कोकिला लता मंगेश्कर

https://youtu.be/XSLM6auP1M8

ये भी पढ़ें: 92 साल की उम्र में लता ने ली अंतिम सांस, बॉलीवुड से इन हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

Tags

Share this story