OSCAR AWARD: रिज अहमद ने रचा इतिहास, लीड रोल के लिए नॉमिनेट होने वाले पहले मुस्लिम एक्टर
इस साल के ऑस्कर अवार्ड के नॉमिनेशन की घोषणा हो चुकी है. ऐसे में एक नाम की खूब चर्चा हो रही है वह है रिज अहमद. दरअसल, रिज पहले मुस्लिम एक्टर हैं जिन्हें बाफ्टा में लीड एक्टर के रूप में नॉमिनेट किया गया है. ब्रिटिश-पाकिस्तानी एक्टर रिज अहमद को ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म अवॉर्ड्स (बाफ्टा) के बेस्ट एक्टर कैटेगिरी में नॉमिनेट किया गया है. उन्हें ये नॉमिनेशन फिल्म साउंड ऑफ मेटल के लिए मिला है.
पढ़ाई
1982 में लंदन में पैदा हुए रिज के पेरेंट्स पाकिस्तानी हैं. रिज के पेरेंट्स पाकिस्तान से 1970 के दशक में ब्रिटेन आ गए थे. रिज ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से फिलोसॉफी, पॉलिटिक्स और इकोनॉमिक्स (पीपीई) की पढ़ाई की है.
करियर
माइकल विंटरबॉटम की फिल्म रोड टू ग्वांतानमो से अपने फिल्म करियर की शुरुआत करने वाले रिज को सबसे पहले साल 2010 में आई फिल्म फॉर लॉयन्स में नोटिस किया गया था. उन्होंने इसके अलावा मीरा नायर की फिल्म द रिलकटेन्ट फन्डामेंटलिस्ट में भी अहम भूमिका निभाई थी. रिज अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी रैपिंग और म्यूजिक करियर के लिए भी जाने जाते हैं.
एमी अवार्ड किया अपने नाम
वैसे रिज अहमद इससे पहले साल 2017 में बेस्ट ऐक्टर इन लीडिंग रोल के लिए ऐमी अवॉर्ड जीतने वाले पहले मुस्लिम और पहले एशियाई मूल के व्यक्ति भी रह चुके हैं। रिज अहमद पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश ऐक्टर हैं और उन्होंने 'रोग वन', 'वेनोम', 'द सिस्टर्स ब्रदर्स', 'नाइटक्रॉलर', 'फोर लॉयंस' और 'मुगल मोगली' जैसी मशहूर फिल्मों में काम किया है.
हालांकि इससे पहले भी मुस्लिम ऐक्टर्स को ऑस्कर मिल चुका है मगर लीड ऐक्टर की कैटिगरी में यह इतिहास का पहला नॉमिनेशन है. बता दें कि इससे पहले महर्शला अली पहले मुस्लिम ऐक्टर बने थे जिन्होंने ऑस्कर अवॉर्ड जीता था. मगर महर्शला ने यह अवॉर्ड 2017 की फिल्म 'मूनलाइट' में बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्टर के लिए जीता था. जिसके बाद महर्शला अली ने इसी कैटिगरी में फिल्म 'द ग्रीन बुक' के लिए 2019 का ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किया था.