OTT Trending: ये 5 वेब सीरीज-फिल्में देखकर बनाये अपना वीकेंड शानदार

OTT Trending: अगर आप घर में बैठकर बोर हो रहे हैं तो इस बार अपने वीकेंड को दिलचस्प और सस्पेंसिव बनाने के लिए हम आपको कुछ शानदार फ़िल्में और वेब सीरीज बताने वाले हैं, जी हां घर बैठे यह फ़िल्में और वेब सीरीज आप देख कर अपना वीकेंड काफी अच्छा एंजॉय कर सकते हैं, पर हां अगर आप थिएटर में जाकर कुछ देखना चाहते हैं तो उसके लिए भी हमारे पास अच्छा ऑप्शन है बॉक्स ऑफिस पर कई दमदार फिल्में रिलीज हुई है, इनमें से एक फिल्म आपको काफी इंस्पायर भी कर सकती है, तो वीकेंड धमाकेदार बनाने के लिए नीचे पड़े फिल्में वेब सीरीज की पूरी लिस्ट आई है आपको बताते हैं।
1 - नंबर वन पर हम आपको बताना चाहेंगे अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर की [घूमर] जी हाथरस में यह फिल्म रिलीज हो चुकी है फिल्म उस लड़की की कहानी है, जो विकलांग होती है पर क्रिकेट में अपना नाम बनाना चाहती है, अभिषेक फिल्म में किस तरह से सपोर्ट करते हैं यह काफी इंस्पायरिंग स्टोरी है आप इस फिल्म को फैमिली के साथ भी देख सकते हैं। यह फिल्म आपके लिए काफी ज्यादा एंटरटेनिंग फिल्म रहेगी।
2 - नंबर दो पर आप जियो सिनेमा और disney+ हॉटस्टार पर [द व्हाइट लोटस] नाम की एक वेब सीरीज देख सकते हैं, इसके दो सीजन है और दोनों सीजन मर्डर मिस्त्री पर आधारित है। अगर आपको कॉमेडी के साथ मर्डर सस्पेंसिव ड्रामा देखना है, तो यह वेब सीरीज आपके लिए काफी ज्यादा अच्छी रहेगी। यह वेब सीरीज एंटरटेनिंग के साथ-साथ आपको वीकेंड का पूरा मजा देगी।
3 - नंबर तीन पर है सबसे ज्यादा एंटरटेनिंग आयुष्मान खुर्राना की फिल्म जो एक बार फिर ड्रीम गर्ल 2 लेकर आ गए हैं। जिसमें पूजा आपको हंसाना बंद नहीं करेगी, ड्रीम गर्ल 2 में इस बार आना या पांडे आयुष्मान के साथ नजर आने वाले हैं, यह फिल्म भी काफी ज्यादा मजेदार और कॉमेडी से भरपूर होगी। और यह फिल्म 25 अगस्त को थियेटर में रिलीज हो रही है तो इस फिल्म को भी आप देख सकते हैं यह फिम सबसे ज्यादा एंटरटेनिंग है।
4 - चौथे नंबर पर है सुष्मिता सेन की सबसे खास मूवी [ ताली ] जो कि 15 अगस्त को जिओ सिनेमा पर रिलीज हो चुकी है। यह कहानी है उस ट्रांसजेंडर की जिसने सुप्रीम कोर्ट में सभी ट्रांसजेंडर के लिए लड़ाई लड़ी, पर अपनी निजी जिंदगी में कितने दुख देखे यह काफी इंस्पायरिंग मूवी होगी इसको आप जि ओसिनेमा पर देख सकते हैं।
5 - पांचवे नंबर हम जो मूवी आपको बताने वाले है वो है नुसरत भरूचा की फिल्म. जिसका नाम है 'अकेला'. यह कहानी एक ऐसी लड़की की कहानी है जो नौकरी के लिए भारत से इराक जाती है। वहां जाकर वह आतंकियों के बीच फंस जाती है.और ये लड़की भारत कैसे लौटेगी यही कहानी में दिखाया जाएगा. इस फिल्म में नुसरत भरूचा मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं। और यह 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.