Parineeti Chopra Engagement: कपूरथला हाउस में 'राघव चड्ढा' और 'परिणीति' की आज होगी सगाई, बहन प्रियंका पहुंची दिल्ली

Parineeti Chopra Engagement: काफी दिनों से एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आम आदमी पार्टी के नेता सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) के बीच अफेयर की खबरें आ रही थीं. कई बार दोनों साथ में भी नजर आए और सोशल मीडिया पर दोनों के वीडियो और फोटोस जमकर वायरल हुए. अब दोनों सगाई करने जा रहे हैं और आज यानी 13 मई को दोनों एक दूसरे को अंगूठी पहनाएंगे. अपनी बहन परिणीति चोपड़ा की सगाई के लिए एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी दिल्ली पहुंच चुकी हैं. बताया जा रहा है कि दोनों की सगाई दिल्ली के कपूरथला हाउस में आयोजित होगी.
पार्टी में रखी जाएगी बॉलीवुड थीम
आज एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद राघव चड्ढा सगाई (Parineeti Chopra Raghav Chadha Engagement) करने जा रहे हैं और यह कार्यक्रम दिल्ली के कपूरथला हाउस में होगा. बताया जा रहा है कि पार्टी में बॉलीवुड थीम रखी जाएगी जिसमें राघव चड्ढा डिजाइनर पवन सचदेवा के डिजाइन किए हुए कपड़े पहनेंगे वही परिणीति चोपड़ा फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए हुए कपड़े पहनेंगी. इस पार्टी में बड़े-बड़े नेताओं के अलावा बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां के शामिल होने की संभावना है.
बहन की इंगेजमेंट के लिए दिल्ली पहुंची प्रियंका
अपनी बहन परिणीति चोपड़ा की इंगेजमेंट के लिए बहन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) दिल्ली पहुंच चुकी हैं. एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह दिल्ली एयरपोर्ट पर दिखाई दे रही हैं, हालांकि उनके साथ निक जोनस नहीं दिखाई दिए और खबरों के अनुसार वह सगाई में शामिल नहीं होंगे.
पार्टी में कितने लोग होंगे शामिल
मिली जानकारी के मुताबिक इंगेजमेंट सेरिमनी 5:00 बजे से शुरू हो जाएगी. पार्टी का सेटिंग सामने आ चुका है, सबसे पहले सुखमनी साहिब का पाठ किया जाएगा और इसके बाद अरदास और फिर सगाई का कार्यक्रम होगा. पार्टी में लगभग 150 लोगों को न्योता दिया गया है जिसमें नेता और अभिनेता शामिल हैं. इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का नाम शामिल है.