Parineeti Raghav Dance Video: परिणीति ने मंगेतर राघव संग जमकर किया डांस, मीका सिंह ने पार्टी में जमाया रंग

Parineeti Chopra Raghav Chadha Engagement Video: काफी दिनों से एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आम आदमी पार्टी के नेता सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) के अफेयर की खबरें कई दिनों से आ रही थीं और लोगों को दोनों की सगाई का बेसब्री से इंतजार था. 13 मई को दोनों ने एक दूसरे को अंगूठी पहना कर अपने रिलेशनशिप पर मुहर लगा दी है. इंगेजमेंट से जुड़ी कई सारी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक वीडियो में परिणीति और राघव मिका सिंह (Mika Singh) के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं.
मीका सिंह के गानों पर जमकर नाचे राघव और परिणीति
सोशल मीडिया पर परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की इंगेजमेंट से जुड़े कई सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें एक वीडियो में कपल डांस करते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में हॉलीवुड सिंगर मीका सिंह गाने गा रहे हैं और परिणीति राघव उस पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. दोनों एक दूसरे के साथ बहुत खुश लग रहे हैं. वीडियो में अब देख सकते हैं कि पहले परिणीति चोपड़ा डांस करती है और वह फिर मीका सिंह के साथ और राघव के साथ मिलकर जमकर ठुमके लगाती हैं
परिणीति ने शेयर की शादी की खूबसूरत तस्वीरें
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद राघव चड्ढा की इंगेजमेंट 13 मई को (Parineeti Chopra Raghav Chadha Engagement) हो गई है. इंगेजमेंट की खुशखबरी खुद एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीरें शेयर करके दी है. इन तस्वीरों में परिणीति वाइट कलर के लहंगे में दिखाई दे रही है वही राघव वाइट शेरवानी में नजर आ रहे हैं दोनों की जोड़ी बहुत खूबसूरत लग रही है. एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा 'Everything I pray for.. I said yes!'.
बहन की सगाई में प्रियंका चोपड़ा ने लूटी थी महफिल
अपनी बहन परिणीति चोपड़ा की सगाई में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आईं. एक्ट्रेस ने लाइट ग्रीन कलर की ड्रेस पहनी हुई थी जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह इस खूबसूरत ड्रेस में पूछ देती दिखाई दे रही हैं साथ ही वह अपने पिता और अपने भाई के साथ भी पोज देती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पेज Viralbhayani पर शेयर किया गया है.