Parineeti-Raghav Wedding: लीला पैलेस में लेंगे परिणीति-राघव सात फेरे,1 दिन का खर्चा जान रह जायेंगे हैरान

Parineeti-Raghav Wedding: कुछ ही घंटे में पढ़ते तो चोपड़ा बस राघव चड्ढा की होने वाली है। जी हां आपको बता दे कि अपनी शादी के लिए राघव सत्ता और पड़ी हुई थी। चोपड़ा लीला पैलेस के लिए निकल गए हैं और परिणीति ने शादी से जुड़ी हर अपडेट को अब तक सिगरेट रखा है। अगर सोशल मीडिया पर पहली नजर रखने वाले फैन पेज ने उनकी मेहंदी रस्म के कुछ तस्वीरें शेयर की है। और फ्रेंड्स को उनकी दुल्हन बनने का काफी ज्यादा इंतजार है परिणीति राघव कर उदयपुर में शादी करेंगे।
लीला पैलेस सुंदर दृश्यों से भरपूर है
जिस जगह पर उनकी बिग फैट इंडियन वेडिंग होगी वह बेहद खास जगह है। परिणीति और राघव चड्ढा की शादी की बाकी रस्में उदयपुर के लीला पैलेस में पूरी की जाएंगी। इस खूबसूरत जगह की हर तस्वीर देखने लायक है. जितने आकर्षक हैं यहां के नज़ारे उतनी ही हाई-फाई प्राइज मनी भी है. हम आपको बताएंगे कि उस जगह का किराया कितना है जहां परिणीति-राघव की चूड़ा रस्म और बाकी रस्में पूरी की जाएंगी।
झील के किनारे है होटल
चूड़ा रस्म पंजाबियों की एक खास रस्म मानी जाती है। दुल्हन के मामा दुल्हन को चूड़ियाँ पहनाते हैं। यह रस्म उदयपुर के लीला पैलेस में बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी में धूमधाम से मनाई जाएगी. लीला पैलेस देश के शीर्ष होटलों में से एक है। यह पैलेस होटल झील के किनारे स्थित है और इसके चारों ओर पिछोला झील और अरावली पहाड़ियों का दृश्य है।
लीला पैलेस शाही भव्यता वाला लुक देगा
पैलेट को संगमरमर और हाथ की नक्काशी से सजाया गया है। यह होटल राजस्थान के उदयपुर में स्थित है, इसलिए यहां के अंदरूनी हिस्सों में राजस्थानी संस्कृति की झलक जरूर मिलेगी। होटल की हर दीवार पर मेवाड़ी रियासत का महत्व साफ नजर आता है। यहां ऐसी पेंटिंग्स बनाई गई हैं, जिनमें राजस्थान की खूबसूरती जरूर नजर आएगी। वहीं, कमरे के अंदर झरोखे जैसी खिड़कियां और राजसी वैभव वाले बड़े-बड़े बेड और सोफे लगे हुए हैं। मशहूर हस्तियों और मेहमानों का मेवाड़ी अंदाज में स्वागत करना यहां की खासियत है।
किराया आपको हैरान कर देगा
यह होटल जितना आलीशान और खूबसूरत है इसकी कीमत भी उतनी ही ज्यादा है। करीब 8 कमरों की श्रेणियों में बंटे इस होटल का रोजाना किराया 50,000 रुपये से लेकर 9 लाख रुपये तक है। यदि आप ग्रैंड हेरिटेज गार्डन व्यू रूम सुइट में रहते हैं, तो दैनिक दर 50,000 रुपये से शुरू होती है। जैसे ही आप इस कमरे में प्रवेश करेंगे,यहां आपको पारंपरिक राजस्थानी कला और शिल्प कौशल के साथ-साथ शाही संस्कृति भी देखने को मिलेगी।
ये भी पड़े:-Sapna Choudhary के डांस मूव्स देख उड़ जायेंगे आपके होश, वीडियो ने जीता लोगो का दिल